-
60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी
Aaj Samaj (आज समाज), Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana, करनाल,6 मार्च, इशिका ठाकुर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा बुधवार को श्री राम लाल दर्शन करने के लिए करनाल से अयोध्या जाने वाली बस को भाजपा जिला कार्यालय करण कमल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस दौरान उन्होंने मौके पर बोलते हुए कहा कि श्री राम लाल के दर्शन करने के लिए करनाल से पहली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत एक पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल पर पंजीकृत श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
पोर्टल पर अब तक करीब 700 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। मनोहर लाल ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत यात्रियों को अयोध्या दर्शन, श्री हरमिंद्र साहिब गुरुद्वारा, श्री पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ मन्दिरों का दर्शन करवाया जाना शामिल है। इसके अलावा अन्य तीर्थ स्थानों के लिए भी धीरे-धीरे पोर्टल खोलेंगे ताकि और तीर्थयात्री जो देश में अन्य तीर्थस्थानों पर जाने के इच्छुक हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें। अभी रजिस्ट्रेशन के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। परंतु कई लोगों का अनुरोध है कि कुछ किराया राशि अथवा शुल्क आदि लेकर अन्य लोगों को भी इस योजना में कुछ न कुछ सुविधा दी जाए, क्योंकि सामूहिक जाने का अपना एक आनंद होता है, इस पर विचार किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि पहली बस में करीब 52 तीर्थयात्रियों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। इन तीर्थयात्रियों का रात्रि ठहराव लखनऊ में किया गया है, जहां पर उनका जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है तथा उसके बाद अयोध्या में श्रीराम लला जी के दर्शन करेंगे। वापसी में फिर से लखनऊ में रात्रि ठहराव के बाद तीर्थ यात्री 8 मार्च को वापिस करनाल लौटेंगे। इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों से बसें तथा ज्यादा संख्या होने पर ट्रेनें भी बुक कराई जा सकती हैं।
किरण चौधरी का बयान आया है कि हरियाणा में पहले ही पानी की कमी है और आप राजस्थान को पानी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि हमने सोच समझ कर यह डिसीजन लिया है क्योंकि बरसात के दिनों में हमारे पास पानी ज्यादा होता है और ज्यादा पानी होने के चलते ही हम उस समय राजस्थान को पानी देंगे। वही जब उनसे सवाल किया गया कि करनाल का एक युवक रूस में घूमने के लिए गया था लेकिन वहां पर उसको बंदी बनाकर उसे यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में उतर गया है उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है जानकारी मिलते ही मै बता पाऊँगा।
सीएम मनोहर लाल से पूछा गया की दूसरी लिस्ट कब तक आ सकती है जिस पर मनोहर लाल ने मजाक किया अंदाज में पत्रकार पर ही सवाल भाग लिया बोले यात्रियों की दूसरी लिस्ट पत्रकार ने कहा नहीं लोकसभा के कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट की बात की जा रही है तो सीएम ने जवाब दिया यह पार्लियामेंट्री बोर्ड का कार्य है कब निकलेंगे या कब नहीं निकलेंगे अभी तक 195 लोगों की लिस्ट डिक्लेयर हो चुकी है मुझे लगता है अचार संहिता लगने से पहले ही पार्टी के सभी कैंडिडेट की लिस्ट जारी हो जाएगी उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास भी हमें जाना है लेकिन वहां पर हम परसों जाएंगे उससे पहले चुनाव समिति के साथ मीटिंग है वहां पर कुछ सीनियर एस को बुलाया गया है राजस्थान में मोदी की गारंटी पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया क्या हरियाणा का चुनाव मनोहर की गारंटी पर होगा इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि गारंटी तो मोदी जी की ही चल रही है हम तो सिर्फ भरोसा दे सकते हैं कि जिस बात की गारंटी मोदी जी देते हैं उसको हम पूरा करेंगे।
वही जब उनसे सवाल किया गया कि सुशील गुप्ता के द्वारा आरोप लगाया गया है कि हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमारी नजर में ऐसा नहीं है लेकिन फिर भी अगर कोई इस बारे में हमसे जब चाहता है तो मैं आंकड़ों के आधार पर ही जवाब दूंगा।
मौके पर मौजूद स्थानीय सांसद संजय भाटिया के द्वारा कहा गया की बहुत ही खुशी की बात है कि भगवान श्री राम के अयोध्या में दर्शन करने के लिए यहां से बस रावण की गई है इसमें सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जा रहे हैं।
दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि हमारे मन में बहुत ही खुशी की लहर है कि हम भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं और सरकार के द्वारा हमें निशुल्क इस यात्रा को कराया जा रहा है। हम सरकार का धन्यवाद करते है ,इस सरकार की बदौलत हम भगवान श्री राम के दर्शन अयोध्या में कर पाएंगे।
इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट नेहा धवन, जिला महामंत्री सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, जिला प्रभारी भारत भूषण, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, जिला मीडिया प्रमुख डॉ. अशोक कुमार, कार्यालय सचिव मदन गुज्जर, प्रशासन की ओर सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, शुगर मिल करनाल के एमडी हितेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।