Mukhyamantri Shehri Aawas Yojana: सरकार दे रही एनसीआर में इन लोगों को मुफ्त प्लॉट, कौन होंगे पात्र, क्या है प्रक्रिया? यहां जाने सब कुछ

0
147
सरकार दे रही एनसीआर में इन लोगों को मुफ्त प्लॉट
सरकार दे रही एनसीआर में इन लोगों को मुफ्त प्लॉट

Mukhyamantri Shehri Aawas Yojana,आज समाज,पलवल : आज के समय में मकान बनाना काफी ज्यादा मुश्किल हो चुका है. बात करें यदि एनसीआर क्षेत्र की तो यहां घर बनाने का सपना ज़्यादातर सपना ही बनकर रह जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए काफी ज्यादा मात्रा में रुपयों की जरूरत पड़ती है। यदि आप का भी मकान लेने का सपना है तो आप सरकार की मुफ्त आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं. दरअसल, एनसीआर में सरकार द्वारा 1600 से अधिक लोगों को मुफ्त में प्लॉट बांटे जाने की योजना चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को 1677 आवेदको के नाम ड्रा के जरिये निकाले गए।

ड्रा के द्वारा निकाले गए नाम

सोमवार को हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पहले चरण के तहत फरीदाबाद से सटे पलवल जिले में ड्रा निकाले गए. यह प्लॉट शहरी क्षेत्र में रहने वाले विधवा श्रेणी, घुमंतू और अनुसूचित जाति के उन आवेदकों को दिए गए जिनकी वार्षिक सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम है। अतिरिक्त उपायुक्त ब्रह्मजीत सिंह रांगी द्वारा जिले के 1677 आवेदकों का नाम ड्रॉ के द्वारा निकाला गया। पात्र लोगों को यह प्लॉट जिले के अगवानपुर गांव में उपलब्ध करवाए जाएंगे।पात्र गरीबों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30- 30 वर्ग गज के प्लॉट हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा दिए जाएंगे। पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 26 जून को पात्र लाभार्थियों को प्लांट अलॉटमेंट लेटर भी सौंप दिए जाएंगे।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कहा गया था कि द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उन आवेदको ये प्लॉट मुफ्त में दिए जाएंगे, जिनकी शहरी क्षेत्र में सालाना आमदनी एक लाख 80 हजार रुपए से कम और ग्रामीण क्षेत्र में सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से कम होगी. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल के द्वारा लोग आवेदन कर पाएंगे। पात्र लोगों का इस पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिस पर सरकार द्वारा संज्ञान लिया जाएगा. प्रदेश के 14 शहरों में इस योजना के तहत काम किया जा रहा है।