Mukhyamantri Shahri Awas Yojana: सभी 438 नागरिकों को एक मरला का प्लाट ड्रा के माध्यम से आवंटित

0
89
कंप्यूटर के माध्यम से ड्रा निकलते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा तथा डीएमसी महावीर प्रसाद।
कंप्यूटर के माध्यम से ड्रा निकलते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा तथा डीएमसी महावीर प्रसाद।
  • -मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना-
  • अब 26 को आईटीआई नारनौल में मिलेगा प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से आईटीआई तक लाने की जिला प्रशासन करेगा बसों की व्यवस्था

Aaj Samaj (आज समाज),Mukhyamantri Shahri Awas Yojana, नारनौल : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आज महेंद्रगढ़ शहर के 438 नागरिकों को एक मरला (30 वर्गगज) के प्लाट का ड्रा के माध्यम से आवंटन किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के माध्यम से नारनौल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) तथा जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद की मौजूदगी में सभी आवेदकों के सामने कंप्यूटर के माध्यम से ड्रा निकाले गए। अब इन लाभार्थियों को 26 जून को आईटीआई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे।

इस मौके पर डीएमसी ने बताया कि जिन परिवारों ने पिछले साल 13 सितम्बर-2023 से 19 अक्टूबर -2023 तक अपने आप को प्लाट के लिए रजिस्टर्ड किया था तथा बाद में इसमें से कुल 438 परिवारों द्वारा 10 हजार रुपए देकर बुकिंग राशि जमा करवाई थी, उन सभी 438 परिवारों को योजना के इस प्रथम चरण में हरियाणा सरकार 1 मरला (30 वर्गगज) का प्लाट सेक्टर 9-ए तथा 10 महेंद्रगढ़ में ड्रा के माध्यम से दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है।

महेंद्रगढ़ शहर में 438 परिवारों (जिनमे घुमंतू जाति, विधवा श्रेणी, अनुसूचित जाति व अन्य (सभी को) इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। शेष बचे हुए लोगों को योजना का लाभ शीघ्र ही इस योजना के दूसरे चरण में दिया जाएगा।

इन लाभार्थियों को 26 जून को 12 बजे राजकीय आईटीआई नारनौल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्लाट का प्रोविजनल आवंटन पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से आईटीआई तक लाने तथा वापस आईटीआई से महेंद्रगढ़ बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook