• मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना-

Aaj Samaj (आज समाज), Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana, नीरज कौशिक, नारनौल :
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की प्रमुख योजना है। सरकार ने इसके माध्यम से गरीब परिवारों को सब रोजगार के साथ छोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में अधिकारी गरीब कल्याण की भावना के साथ इन परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए कार्य करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा बैठक में कही। इस बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने अभी तक की प्रगति रिपोर्ट पेश की।

अतिरिक्त उपायुक्त ने मीटिंग में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को बधाई दी और जल्द से जल्द लंबित केसों को निपटने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स इन परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करें।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न अंत्योदय मेले में पहले से ही आए हुए आवेदनों का निपटारा करें। उन्होंने बैंकर्स को कहा कि स्वीकृत हो चुके लोन को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक द्वारा स्वीकृति पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाएं। अगर कोई आवेदक लोन नहीं लेना चाहता है तो लिखित में लें।

इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, डीडीएएच डा‌. चंद्रभान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न बैंकों के डीसीओ और प्रबंधक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Khelo India National Women’s Taekwondo League : रिशिता डांग’ ने कटक, ओडिशा में प्रथम खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो लीग में स्वर्ण पदक जीता

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update : नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड 14 मार्च तक अपडेट कराना अनिवार्य : डीसी प्रशांत पंवार