Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

0
194
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • गरीब कल्याण की भावना से गरीब परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करें बैंकर्स : डीसी मोनिका गुप्ता
  • दो सप्ताह में फिर होगी समीक्षा

Aaj Samaj (आज समाज), Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana, नीरज कौशिक, नारनौल :
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। यह पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े परिवारों के उत्थान के लिए है। ऐसे में सभी बैंकर्स गरीब कल्याण की भावना के साथ कार्य करते हुए इन परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करें। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा बैठक में कही। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) भी मौजूद थी।

डीसी ने कहा कि जनवरी माह में फिर से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किए जा सकते हैं। ऐसे में सभी बैंक अधिकारी विभिन्न अंत्योदय मेले में पहले से ही आए हुए आवेदनों का निपटारा करें। अगले माह तक मामले लंबित नहीं रहने चाहिए। 15 जनवरी के बाद फिर समीक्षा होगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी आवेदक के कागजात अधूरे हैं तो बैंक अधिकारी खुद कागजात पूरे करवाएं। ये बहुत ही गरीब परिवार हैं, एक दिन की दिहाड़ी छोड़ना भी उनके लिए मुमकिन नहीं है। वह हमारी तरह कागजात तैयार नहीं कर सकते। ऐसे में अधिकारी उनके कागजात पूरे करवाने में सहयोग करें। इस मामले में संबंधित विभाग भी उनकी मदद करेंगे। अगर फील्ड में किसी भी तरह की जरूरत है तो भी विभाग तैयार रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए की बैंक द्वारा स्वीकृति पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाएं। अगर कोई आवेदक लोन नहीं लेना चाहता है तो लिखित में लें।

डीसी ने कहा कि सरकार का मकसद है कि इन गरीब परिवारों को स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए। इसी मकसद से उन्हें बैंकों द्वारा लोन मुहैया करवाया जा रहा है ताकि यह अपने आजीविका शुरू कर सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले अंत्योदय मेले से पहले सभी बैंकर्स अपने आवेदन निपटाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अनुदान राशि का निपटारा भी तुरंत करें।

इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने भी विस्तार के साथ एक-एक बैंक अधिकारी के साथ समीक्षा की।

इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नसीब सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Pravesh Sohan Singh Rana : शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा फोकस, मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ीa