Aaj Samaj (आज समाज), Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज अग्रणी बैंक कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संबंध में बैंक अधिकारियों की रिव्यू बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एडीसी वैशाली सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अब तक 4 फेज के मेले लग चुके हैं। इन मेलों के दौरान जिन लाभार्थियों के आवेदन आए हैं तथा उनमें कुछ त्रुटि है तो आवेदकों को बुलाकर उस त्रुटि को दूर करके उनको संबंधित योजना का लाभ दिलवाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स जल्द से जल्द लाभार्थी के आवेदन में जो भी त्रुटि है उसे बुलाकर उसे दूर कर जितने भी लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं उन्हें जल्द से जल्द बांटा जाए। ऐसे में सभी बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसी माह सभी मामलों को निपटाया जाए।

इस बैठक में एलडीएम विजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा बैंकर्स मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Mission Indradhanush Program के तहत 494 गर्भवती महिलाओं एवं 2135 बच्चों को लगाए जा चुके हैं टीके : सिविल सर्जन

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook