Aaj Samaj (आज समाज), Mukhtar Ansari, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने असलहा लाइसेंस में धोखाधड़ी के मामले में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। अदालत बुधवार को सजा का ऐलान कर सकती है। मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़ा था।
36 साल पुराना है मामला
बता दें कि यह केस 36 साल पुराने बंदूक के फर्जी लाइसेंस से जुड़ा है। इसमें मुख्तार अंसारी पर डीएम और एसपी का फर्जी हस्ताक्षर करके लाइसेंस लेने का आरोप लगा था। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज अवनीश कुमार गौतम की कोर्ट में पिछली सुनवाई 27 फरवरी को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई थी।
12 मार्च को तय किया था फैसला
कोर्ट ने तब 12 मार्च को फैसला सुनाना तय किया था, लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार दिया। अब देखना होगा कि अदालत बुधवार को मुख्तार को क्या सजा सुनाती है। जानकारी के अनुसार मुख्तार पर 10 जून 1987 को फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर दोनाली बंदूक का लाइसेंस लेने का था आरोप था।
यह भी पढ़ें:
- Home Ministry CAA: सीएए के तहत वेब पोर्टल लॉन्च, गैर-मुस्लिम शरणार्थियों से मांगे आवेदन
- NIA Actions: खालिस्तान व गैंगस्टर के बीच कनेक्शन को लेकर एनआईए के छापे
- China On Arunachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल के दौरे पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने किया पलटवार
Connect With Us: Twitter Facebook