मुंबई। रिलायंस जियो ने दूरसंचार के क्षेत्र में कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए तीन साल में ही अपना परचम बाजार में लहरा दिया है। यह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है। कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 33.13 करोड़ है। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 32 करोड़ रह गई है। मई में बनी थी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से पिछले सप्ताह जारी पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक उसकी अनुषंगी कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या जून 2019 के आखिर में 33.13 करोड़ है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक जियो मई में एयरटेल को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई थी।
सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनकर उभरी थी वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को सूचित किया कि 30 जून को उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 32 करोड़ रह गई। इससे पहले 31 मार्च को कंपनी ने ग्राहकों की संख्या 33.41 करोड़ होने की सूचना दी थी। उल्लेखनीय है कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के विलय के बाद वोडाफोन आइडिया 40 करोड़ उपयोक्ता के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बनकर उभरी थी।