Mukesh Ambani overtakes Elon Musk and Warren Buffett, chairman of Reliance on fifth number in top ten list: एलन मस्क और वारेन बफेट को पीछे छोड़ आगे निकले मुकेश अंबानी, टॉप टेन लिस्ट में पांचवेंनंबर पर रिलायंस के चेयरमैन

0
266

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी सातवें स्थान से एक बार फिर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वैसे बता दें कि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े रईस हैं और इसके पहले वह चौथे नंबर तक पहुंच गए थे। शेयर बाजार रिलायंस के शेयरों में तेजी के कारण आज चेयरमैन मुकेश अंबानी पांचवे स्थान पर पहुंचे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को बाजारा में शुरूआत में ही उछाल दिखाई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। उनके नेटवर्थ में दोपहर दो बजे तक 7.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी थी। इस वजह से अब उनका नेटवर्थ 88.4 अरब डॉलर हो गया है। अब मुकेश अंबानी एलन मस्क और वारेन बफेट से आगे पहुंच गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग चौथे स्थान पर हैं। वहीं छठे नंबर पर वॉरेन बफेट हैं और सातवें पर एलन मस्क हैं। पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, दूसरे पर बिलगेट्स और तीसरे स्थान बरनार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है।