हालांकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में आई कमी
Hurun Global Rich List (आज समाज), बिजनेस डेस्क : हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी एशिया और भारत के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं। हालांकि मुकेश अंबानी ने यह पायदान तो हासिल कर लिया है लेकिन उनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। इसका कारण कर्ज बढ़ने बताया गया है।
लिस्ट के अनुसार रिलायंस समूह के चेयरमैन की संपत्ति में कमी आई है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने ऊर्जा और खुदरा कारोबार में खराब प्रदर्शन से जूझना पड़ा है। धीमी बिक्री वृद्धि और ऋण को लेकर निवेशकों की चिंताओं ने समूह की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म, नवीकरणीय ऊर्जा और खुदरा कारोबार के विस्तार की ओर कदम बढ़ाए हैं, जिसमें धीमी प्रगति का उनकी संपत्ति पर असर पड़ रहा है।
गौतम अदाणी दूसरे नंबर पर
भारत के सबसे अमीर लोगों की बात करें तो हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में मुकेश अंबानी के बाद गौतम अदाणी का नंबर है। उनकी कुल संपत्ति में पिछले एक साल में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। अदाणी ने कमोडिटी ट्रेडर के रूप में शुरूआत करने के बाद अपना साम्राज्य खड़ा किया और अपने समूह को नई ऊंचाइयों पर ले गए। अदाणी समूह देश के बंदरगाहों, बिजली उत्पादन, हवाई अड्डों, खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, मीडिया और सीमेंट में कारोबार से जुड़ा है। हुरुन की लिस्ट के अनुसार सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी की संपत्ति 21% बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गई, जिससे वे भारत सबसे अमीर लोगों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए।
भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में ये भी शामिल
मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद इस लिस्ट में तीसरा नंबर रोशनी नाडर और परिवार का है। चौथे नंबर पर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी और उनका परिवार है। पांचवें पायदान पर विप्रो के अजीम प्रेमजी और नकार परिवार शामिल है। नंबर छह पर कुमार मंगलम बिड़ला और उनके परिवार का कबजा है जबकि नंबर सात पर सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला हैं। इस सूचि में आठवां स्थान नीरज बजाज और उनके परिवार का है। नंबर नौ पर आरजे कॉर्प के रवि जयपुरया और उनका परिवार है जबकि नंबर 10 के पायदान पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दामनी और उनका परिवार है।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार