आज समाज डिजिटल, Mukeriya News:
गन्ना किसानों ने चीनी मिल के 90 करोड़ रुपये के बकाया की अदायगी की मांग पर चीनी मिल के आगे धरना देने के बाद जालंधर-पठानकोट हाईवे पर यातायात जाम कर दिया। इससे यहां से निकलने वाला यातायात प्रभावित रहा।
चीनी मिल प्रबंधकों को दिया था समय
इससे पहले धरने दौरान गन्ना किसानों ने चीनी प्रबंधकों को अदायगी बारे फैसला लेने के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय दिया। इस दौरान एस.डी.एम. मुकेरियां कंवलजीत सिंह, डी.एस.पी. परमजीत सिंह, एस.एच.ओ. हरजिन्दर सिंह की मौजूदगी में मिल के मुख्य प्रबंधक संजय सिंह के साथ किसान नेताओं की हुई मीटिंग में कोई ठोस फैसला न होने पर गुस्से में आए गन्ना किसानों ने दोपहर 3 बजे के करीब जालंधर-पठानकोट हाईवे को अनिश्चित समय के लिए जाम करने का ऐलान किया। इस दौरान गन्ना किसानों ने राज्य सरकार और मिल प्रबंधकों खिलाफ नारेबाजी की और गन्ने के बकाए की एकमुश्त अदायगी की मांग की।
गन्ना किसानों को देना है 90 करोड़
इस दौरान प्रवक्तों ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों की तरफ से मिल प्रबंधकों और स्थानीय प्रशासन के आधिकारियों के साथ बार-बार मीटिंगें करने के बावजूद 2021-22 के 90 करोड़ रुपये के बकाया की अदायगी नहीं की गई। मिल प्रबंधकों और प्रशासन की तरफ से किसानों को समय-समय पर भरोसा ही दिया जाता रहा, जबकि चीनी मिल्लें मनमाने ढंग से अदायगियां कर रही हैं।
यह सिलसिला हर सीजन में जारी रहता है और हर वर्ष गन्ना उत्पादकों को अदायगी के लिए धरनों और चक्का जाम का सहारा लेना पड़ता है। नेताओं ने कहा कि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार भी गन्ना किसानों के बकाए हल करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रही और किसान जत्थेबंदियों के साथ मीटिंगों करने के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी गन्ना किसानों के बकाए हल करने में नाकाम रहे हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके सतनाम सिंह बागड़िया, गुरनाम सिंह जहानपुर, अवतार सिंह बोबी, सुखदेव सिंह भुजराज किसान और नौजवान भलाई यूनियन धारीवाल, अमरजीत सिंह राड़ा दोआबा आजाद किसान समिति, बाबा कमलजीत सिंह माझा किसान यूनियन कीड़ी अफगाना, धर्मिन्दर सिंह सिम्बली, दलजीत सिंह मंझपुर, अजैब सिंह बेला सरियाना, लखवीर सिंह लक्खा महमूदपुर, कमलजीत सिंह गोली, रवीन्द्र सिंह गोली और नंबरदार हरिंद्र सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत