Muharram : बलिदान एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है मुहर्रम

0
259
Muharram
कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका हुडा
Aaj Samaj (आज समाज),Muharram, पानीपत : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका हुडा ने मुहर्रम के अवसर पर कलंदर पीर पानीपत में हुए जुलूस में भाग लिया व मुहर्रम के पाक महीने की सभी देशवासियों को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि त्याग, तपस्या, बलिदान एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है ‘मुहर्रम’। हज़रत इमाम अली हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत हमें इंसाफ व नेकी की राह पर चलने का संदेश देती है। साथ ही में उन्होंने समाज में भाईचारा कायम बनाए रखने का संदेश दिया।

इस बार इस गूँगी बहरी सरकार का बहिष्कार कर कांग्रेस को लाएँ

लोगो की समस्या और बढ़ती महंगाई पर लोगों से चर्चा की व लोगो को कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने सबको यक़ीन दिलाया कि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन सारी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगो से आग्रह किया कि इस बार इस गूँगी बहरी सरकार का बहिष्कार कर कांग्रेस को लाएँ और अपना आने वाला कल सुरक्षित करें। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे जिसमे तिलक सभरवाल, राशिद प्रधान, इरशाद मलिक, बाबू मलिक, शौक़त, इरफ़ान अली, सनी चावला, मीनाक्षी, सलमान, मुस्ताक हसन, आरिफ़, प्रेम सरपंच, अनिल चंदौली, दीपक और अन्य काफ़ी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।