गुजरात में आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मुबीन ने किया स्वर्ण पदक हासिल: Mubeen Won The Gold Medal

0
392
Mubeen Won The Gold Medal
Mubeen Won The Gold Medal

लुधियाना, दिनेश मौदगिल:

Mubeen Won The Gold Medal: जिला मलेरकोटला के सरकारी कॉलेज मलेरकोटला की छात्रा मुबीन ने गुजरात के शहर सूरत में हुई सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 56 किलोग्राम भार के सीनियर वर्ग में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम करवा कर पंजाब और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। गुजरात से मलेरकोटला वापिस पहुंची मुबीन का भरपूर स्वागत किया गया।

Read Also: Suji Ka Dosa Recipe : इस तरह घर में बनाएं सूजी का मसाला डोसा, झटपट हो जाएगा तैयार

मुबीन ने किया स्वर्ण पदक हासिल (Mubeen Won The Gold Medal)

पंजाब की इस बेटी के शानदार प्रदर्शन सदका जिला मलेरकोटला की डिप्टी कमिश्नर माधवी कटारिया द्वारा अपने कार्यालय में विशेष तौर पर नेशनल गोल्डमेडलिस्ट मुबीन को सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनको मुबीन पर गर्व है, क्योंकि उसने अपने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने राज्य की अन्य खिलाड़ियों को भी मुबीन की तरह खेलों के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करके ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया।

मुबीन कॉमनवेल्थ खेलो के लिए हुई है चयनित (Mubeen Won The Gold Medal)

उन्होंने कहा कि इस जीत के असली हीरो मुबीन के माता पिता और उसके कोच हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को इस काबिल बनाया है। नेशनल गोल्डमेडलिस्ट मुबीन ने डिप्टी कमिश्नर के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उसका चुनाव यूके में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है । जिस पर वह बहुत खुश है और मान महसूस कर रहे हैं।

उनको अपनी बेटी पर बहुत बड़ा गर्व है (Gold Medal)

उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि कॉमनवेल्थ खेलों में अपनी शानदार खेल का प्रदर्शन करके अपने देश के नाम स्वर्ण पदक जीतकर जरूर लाऊंगी। इस अवसर पर मूबीन की दादी नसीम अख्तर, पिता मुहम्मद शमशाद अली, माता आमिना और चाचा मुहम्मद अख्तर ने अपनी बेटी के इस शानदार प्रदर्शन पर कहा कि आज उनको अपनी बेटी पर बहुत बड़ा गर्व है। जिसने अपने राज्य का नाम देश भर में चमकाया है। इस अवसर पर मुबीना के कोच अमजद चौहान ने अपने खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी का प्रकटावा करते हुए मुबारकबाद दी।

Read Also:  शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि:Tribute To Sardar Bhagat Singh

Read Also: हरिद्वार में राज्य स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं हकेवि के विद्यार्थी HKV Students State Level Event In Haridwar

Read Also: Multani Mitti Face Packs: जल्द निखार के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने होममेड फेस पैक का करें  इस्तेमाल

 

Connect With Us : Twitter