MSG Dera Sacha Sauda : बुजुर्ग माता का आंखों का ऑपरेशन करवा कर निभाया मानवता का फर्ज

0
283
MSG Dera Sacha Sauda
MSG Dera Sacha Sauda

Aaj Samaj (आज समाज),MSG Dera Sacha Sauda, पानीपत : एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र के सेवादार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पावन प्रेरणा पर चलते हुए रोजाना मानवता भलाई कार्य करते रहते हैं। एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र 159 मानवता भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं। इसी मानवता भलाई के (न्यू लाइफ) के तहत एक बुजुर्ग महिला का आंखों का ऑपरेशन करवाया। जिला पानीपत के ब्लॉक नागलखेडी के गांव सौंधापुर के प्रेमी सेवक रविंद्र इंसा ने बताया कि बुजुर्ग माता उषा जो संजय चौक के निकट चाय बेचकर अपना पालन पोषण करती है, पिछले काफी महीने से माता को आंखों से ठीक प्रकार से दिखाई नहीं देता था माता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है कि वह अपना ऑपरेशन करवा सके इसी के चलते गांव सौंधापुर की साध संगत ने मिलकर माता को पहले 15 अगस्त अवतार माह पर नाम दान दिलवाया और उसके बाद पवन महा परोपकार महा के उपलक्ष में आंखों का ऑपरेशन करवाया। आंखों के ऑपरेशन के बाद माता उषा ने गुरु का व साध संगत का धन्यवाद किया।