• करनाल की बेटी शैली शर्मा बनी मिसेज़ इंडिया

Aaj Samaj (आज समाज), Mrs. India Shaili Sharma, प्रवीण वालिया, करनाल, 30 अगस्त:
हम सब हरियाणावासियों के लिए गर्व का विषय है कि गत दिवस चंडीगढ़ के मोहाली मे आयोजित मिस मिस्टर एवं मिसेज़ इंडिया कार्यक्रम मे करनाल की बेटी श्रीमती शैली शर्मा मिसेज़ इंडिया 2023 चयनित की गई है। उनके सम्मान में उनके परिवारिक मित्रों द्वारा करनाल के करनाल कल्ब के तृप्ति हाल मे “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया जिसमे शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर उनका सम्मान किया।

इस मौके पर शैली शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार जनों को देते हुए कहा कि अगर आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाद इस तरह की उपलब्धियों को हासिल करना है तो इसमे आपके परिवार की सहमति व सहयोग अति आवश्यक है जो की उनको भरपूर मिला है।

उन्होंने कहा कि यदि आप जिंदगी में कुछ अच्छा करना चाहते हो तो अवश्य करो अपनी इच्छाओं को दबाओ नही, उठो जागो और कुछ अच्छा करने की ठान लो ओर इस अवसर उन्होंने सभी परिजनों को आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को जीवन में कुछ अच्छा करने की उडान मे उनका सहयोग करें उनके पंख काटें नही बल्कि उनकी जिंदगी की उडान मे उनका सहयोग करें।

शैली शर्मा ने बताया कि उनका बचपन से ही इस मुकाम को हासिल करने का सपना रहा है, वह बचपन से ही फैशन शो देखने में रूचि रखती थी और शादी के बाद भी उनका यह शौक रहा और अब वह इससे बडे मुकाम को हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।

जानकारी अनुसार 41 वर्षीय शैली शर्मा करनाल के वरिष्ठ इंकम टैक्स अधिवक्ता प्रवेश शर्मा जिनको हरियाणा सरकार ने उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम का डायरेक्टर बनाया है उनके बडे बेटे की पत्नी हैं वह भी अपनी पुत्र वधु की इस उपलब्धि पर अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे हैं । इस मौके पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि सभी को चाहिए कि अपने बच्चों को उनकी इच्छाओं को न दबा कर आगे बढने मे उनको प्रेरित करने के साथ साथ उनका सहयोग करें।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,

Connect With Us: Twitter Facebook