आज समाज डिजिटल, रोहतक:
MPs met Union Minister: बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो के फिजिब्लिटी सर्वे को लेकर सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात की और रेलवे से जुडे कई अन्य प्रोजेक्टों को लेकर भी बातचीत की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष दिल्ली से बहादुरगढ वाया रोहतक आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को दूसरे चरण में निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है।
कई अन्य प्रोजेक्टों को लेकर सांसद अरविंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को सौंपा मांग पत्र
इसके अलावा सांसद ने आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक से चरखी दादरी वाया द्वारका एक्सप्रेस वे बाडसा एम्स झज्जर होते हुए आरआरटीएस के नए कोरिडोर को दूसरे चरण में शामिल किया जाने की भी मांग रखी। सांसद ने कहा कि जल्द ही प्रदेश वासियों को रेलवे से जुडे़ कई प्रोजेक्टों की सौगात मिलेगी, जिनपर जल्द ही काम शुरु होगा। रेलवे प्रोजेक्टों को लेकर पिछले दिनों सांसद ने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक को आरआरटीएस के नए कोरिडोर को दूसरे चरण में शामिल करने की मांग रखी
बुधवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात की और बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो को लेकर चर्चा की और जल्द से जल्द फिजिब्लिटी सर्वे की मांग रखी। बताया जा रहा है दिल्ली से रोहतक तक रैपिड टे्न को लेकर दूसरे चरण की मंजूरी मिल चुकी है। सांसद ने बताया कि एनसीआरटीएस (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांजिट सिस्टम) के प्रथम चरण में दिल्ली से मेरठ, दिल्ली से अलवर, दिल्ली से पानीपत, (तीन) कोरिडोर को शामिल किया गया है, जिन पर फ़िलहाल काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।
सांसद बोले, प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी रेलवे से जुडे कई प्रोजेक्टों की सौगात
सांसद ने कहा कि भविष्य में आरआरटीएस के तीसरे चरण में रोहतक से विस्तार करते हुए जींद तक किया, ताकि काफी लोगों को इसका फायदा मिल सकें। इसके अलावा सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आरआरटीएस के दूसरे चरण में दिल्ली से पलवल गाजियाबाद से बुलंदशहर, गाजियाबाद से हापुड़ और दिल्ली शाहदरा से बागपत रूट को शामिल किया गया है, दिल्ली- अलवर ,दिल्ली- रोहतक के मध्य रोहतक लोकसभा का झज्जर जिले का बहुत बड़ा हिस्सा इस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होते हुए भी इस योजना से वंचित है|
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक से प्रस्तावित द्वारका सेक्टर 21 से एम्स बाडसा के रूट को उपयोग करते हुए झज्जर का रास्ता चरखी दादरी तक विस्तार कर दूसरे चरण में शामिल किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को कई प्रोजेक्टों पर जल्द काम शुरु करवाने का आश्वासन दिया। सांसद ने बताया कि बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो के लिए प्रदेश सरकार पहले ही हरी झंडी दे चुकी है और जल्द ही केंद्रीय मंत्री द्वारा अच्छी खबर मिलेगी और लोगों की यह मांग पूरी होगी।
Read Also : फिल्म मेगा 154 में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन आएंगी नजर Mega 154 Shooting