राष्ट्रीय नवनिर्माण तथा बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में शिक्षक वर्ग का अहम रोल : डीसी संगीता

0
285
Important Role Of Teacher
Important Role Of Teacher

मनोज वर्मा, Kaithal News: डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि देश के नवनिर्माण तथा बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने में अभिभावकों और शिक्षक वर्ग का अहम रोल होता है। गुणवत्ता परक शिक्षा व उचित मार्ग दर्शन के माध्यम से बच्चे अपने भविष्य की अच्छी प्लानिंग तैयार कर सकते हैं कि उन्हें आगे चलकर क्या करना है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कल सिद्धू मूसेवाला के परिवार से करेंगे मुलाकात

26 सरकारी गर्ल्स स्कूलों में छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग

आने वाली पीढिय़ां अपने परिवार के साथ-साथ देश का भविष्य है, इसलिए हमें बच्चों के अंदर और अधिक मेहनत करने का जज्बा पैदा करना होगा, ताकि कड़ी मेहनत करके बच्चे उन्नति के शिखर को प्राप्त कर सकें। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एचआर 08 प्रोजैक्ट के तहत शुरू किए गए साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने के दौरान बोल रही थी। डीसी ने कहा कि जिला के 26 सरकारी गल्र्ज स्कूलों में छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की जाएगी। ग्रामीण आंचल में पडऩे वाली छात्राओं का मार्ग दर्शन करें कि पुलिस, अध्यापक, नर्सिंग व अन्य सरकारी सेवाओं के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में वे अपना भविष्य बना सकती है। आज पूरे विश्व के दरवाजे खुले हुए हैं। छात्राएं सॉफ्टवेयर, कोरियोग्राफी, म्यूजिक आदि क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सकती है, जरूरत है तो केवल उचित मार्ग दर्शन की। उन्होंने कहा कि बच्चों का मन कोरे कागज की तरह होता है, अभिभावक तथा अध्यापक जो भी उन्हें बताएंगे या पढ़ाएंगे वही उस पर अंकित हो जाएगा।

बच्चों को लगातार आगे बढऩे की प्रेरणा

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि छात्राओं को अपने स्वर्णिम इतिहास के बारे में भी वृतांतों के माध्यम से अवगत करवाएं, ताकि उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती रहे। किसी भी कामयाब व्यक्ति के पीछे उनके अध्यापकों का अहम रोल होता है। अध्यापकगण ही बच्चों की नींव को मजबूत करते हैं और उन्हें सुसंस्कृत बनाने का कार्य करते हैं। एक अध्यापक अपने जीवन में अगर कुछ छात्र-छात्राओं को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का कार्य करता है तो यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि बच्चों को लगातार आगे बढऩे की प्रेरणा देते रहें, जिससे उनके अंदर ऊर्जा का संचार होगा और निश्चित तौर पर उनके जीवन में परिवर्तन होगा। बदलाव लाने की सोच को सुदृढ़ करते हुए सभी अध्यापक बच्चों को सकारात्मकता से कैरियर काउंसलिंग के बारे में जागरूक करेंगे। डीसी ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि मेरे यहां तक पहुंचने के पीछे भी मेरे अध्यापकों व अभिभावकों का हाथ है। इस अवसर पर नगराधीश गुलजार अहमद, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, सुदेश सिवाच सहित अन्य संबंधित प्रिंसीपल व अध्यापकगण मौजूद रहे।

सरकारी स्कूल की छात्राओं की होगी कैरियर काउंसलिंग

एचआर 08 प्रोजैक्ट के तहत जिला के 26 सरकारी गर्ल्स स्कूलों को चयनित किया गया है, जिनमें गर्मियों की छुट्टियों के बाद छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की जाएगी। इस दिशा में कदम उठाते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली की एनजीओ ईताशा के विषय विशेषज्ञों द्वारा इन सभी संबंधित स्कूलों के अध्यापकों को साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि यह सभी अध्यापक बच्चों का उचित मार्ग दर्शन कर सकें और इन स्कूलों की छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि एचआर 08 कैथल का वाहन पंजीकरण नंबर है।

Connect With Us: Twitter Facebook