MPN College launches state level tree plantation campaign: एम पी एन  कॉलेज द्वारा  राज्य स्तरीय  पौधारोपण अभियान  का आगाज

0
373

एम पी एन कॉलेज में आज विश्व पर्यावरण  दिवस के  उपलक्ष पर एनएसएस और नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर के तत्वाधान के अंतर्गत राज्य स्तरीय पौधारोपण अभियान का आगाज किया गया ।  प्राचार्य  महोदया सुश्री राजश्री खरे ने स्वयं पौधा लगाकर इस अभियान को हरी झंडी दिखाई । यह अभियान अपने आप में अनूठा है क्योंकि कॉविड महामारी के चलते विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गण कॉलेज नहीं आ पा आ रहे हैं और उनकी पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज द्वारा ही चल रही है । यद्यपि विद्यार्थी, प्राध्यापक गण एवं सपोर्टिंग स्टाफ जागरूकता और उत्साह का अनूठा परिचय देते हुए अपने.अपने घरों में ही पौधारोपण कर रहे हैं ।  इस अभियान में अब तक विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थी भाग ले चुके हैं।  इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ शैली मनन ;नोडल ऑफिसर नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर व एनएसएस ऑफिसर, इकाई एक तथा समन्वयक श्री जय भगवान, एनएसएस ऑफिसर इकाई दो हैं । यह अभियान अगले दो हफ्तों तक जारी रहेगा ।