Punjab News : गांव के विकास पर सांसद खर्च करेंगे 29.29 लाख

0
167
गांव के विकास पर सांसद खर्च करेंगे 29.29 लाख
गांव के विकास पर सांसद खर्च करेंगे 29.29 लाख
Punjab News (आज समाज)एसबीएस नगर : गांव ठक्करोवाल में संसद लोक सभा डा राजकुमार चब्बेवाल ने घोषणा की गांव के विकास पर सांसद निधि से 29.29 लाख खर्च होगे l सात लाख से युवाओं के लिए जिम बनेगा l आठ लाख से सड़क का सुधार किया जाएगा. 14.29 लाख रुपए से गांव की गलियों नालियों का विकास होगा l गांव की पंचायत सदस्य ने उनका सम्मान किया l
इस  मौके पर जसविन्दर सिंह ठक्करवाल, रघुवीर सिंह, का. चरणजीत सिंह, का.  परमजीत सिंह, सरपंच परविंदर सिंह भाम, करपाल सिंह भक्तुपुर सरपंच, रंजिंदर सिंह, देश राज, बलजीत कौर जंगलियाना, संतोष कौर, जसविंदर कौर, बिमला देवी आदि मौजूद रहे l