MP will conduct public dialogue program सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह 5 को अटेली खंड के गांवों में करेंगे जनसंवाद

0
100

On July 5, the MP will listen to complaints in the villages of Ateli block (नीरज कौशिक) नारनौल : भिवानीमहेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह 5 जुलाई को अटेली खंड के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान वे लोगों की शिकायते भी सुनेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि

चौधरी धर्मवीर सिंह सुबह 10 बजे खेड़ी, 11 बजे नावदी, 12 बजे रामपुरा, दोपहर 1 बजे कांटी, 2 बजे बिहाली, 3 बजे सैदपुर, 4 बजे बाछौद में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा शाम 5 बजे रेस्ट हाउस महेंद्रगढ़ में अधिकारियों की बैठक लेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह जनता की समस्याओं और मुद्दों को सुनेंगे तथा समाधान और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। वे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.