MP Train Accident: जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

0
230
MP Train Accident जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
MP Train Accident : जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

Indore-Jabalpur Overnight Express, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने वाले डिब्बों में एक पार्सल और एक एसी कोच है। हालांकि हादसे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

महाप्रबंधक ने जांच के आदेश दे दिए

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच रही थी। ट्रेन में 10 से 12 कोच थे और इसकी रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा थी। बेपटरी हुए  कोच को फिर से पटरी पर लाने का काम चल रहा है। इससे अप ट्रैक बाधित हुआ है।  हादसे की जानकारी मिलते ही पश्चिम-मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुंचीं।  उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। डब्ल्यूसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया है कि ट्रैक जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया, कुछ देर के लिए इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका गया है।

चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित

डब्ल्यूसीआर की जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित कर उन्हें तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने का कहा है। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को उठाने की कवायद चल रही है। कुछ देर बाद उन्हें रेल कोचिंग डिपो में पहुंचा दिया जाएगा। शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना को लेकर पायलट और लोको पायलट से भी पूछताछ की जा रही है।

ट्रेन में यात्रा कर रहे संदीप कुमार

ट्रेन में यात्रा कर रहे संदीप कुमार ने बताया कि जब हादसा हुआ उस समय वह कोच में आराम कर रहे थे। उन्होंने कहा, कुछ इस तरह के झटके लगे जैसे बहुत तेजी से ब्रेक लगा हो। कुछ समझ में आता, तब तक ट्रेन खड़ी हो चुकी थी। हालांकि, कुछ देर के लिए ऐसा भी लगा कि जैसे कोई हादसा हो गया है। इसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। संदीप ने बताया कि कुछ देर बाद जब कोच से उतरकर बाहर देखा तो दो डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।