Aaj Samaj (आज समाज),MP Took Meeting Regarding Protection From Flood,पानीपत : यमुना के उग्र रूप धारण करने से हुई क्षति को लेकर जिला भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला सचिवालय के पांचवे तल पर स्थित सांसद कार्यालय में बुधवार को दोपहर बाद हुई। जिसमें यमुना से आने वाले बाढ़ के पानी से ग्रामीण व मवेशियों के बचाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में लोकसभा सांसद संजय भाटिया व राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने समालखा उपमंडल के ग्रामीणों से भविष्य में यमुना से कोई बड़ा नुकसान न हो को लेकर सुझाव मांगे। बैठक में सांसद संजय भाटिया ने बताया कि ग्रामीणों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए दर्जनों गांवों में मिट्टी के कटे व पत्थरों को रखने का सुझाव प्रशासन को दिया गया है।
- सनौली मेें बनाया जाने वाला कंट्रोल रूम लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा : एमपी संजय भाटिया
- स्वास्थ्य विभाग लगाएगा बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर- सांसद कृष्ण पंवार
- बाढ़ प्रभावित गांवों के साथ हर संभव मदद को तैयार भाजपा कार्यकर्ता
संकट से उभारने के लिए हर संभव मदद करेंगे
भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी त्रासदी न हो इसको लेकर सम्भावित गांवों में दिन-रात निगरानी करेंगे व लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि देर रात तक सेना की टुकड़ी बोट सहित क्षेत्र में पहुंचेगी। पार्टी के कार्यकर्ता जिन गांवों में चारे की कमी है। वहां मवेशियों के लिए चारा पहुंच जाएंगे व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि इस घड़ी में प्रशासन व पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ हैं। उन्हें इस संकट से उभारने के लिए हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन व जन प्रतिनिधि हर समय स्थिति पर नजर रखे हुए है। सरकार द्वारा इस संदर्भ में टोल फ्री नंबरों पर 1070, 1077, 112, 0172-2545938 पर सम्पर्क कर जानकारी दी जा सकती है। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, संजय छौक्कर, चांद भाटिया, दुष्यंत, पार्षद रविंद्र भाटिया, प्रसन्नता, जयसिंह के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त
यह भी पढ़ें : High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट