MP Sushil Gupta : यदि हरियाणा सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती तो उन्हें गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है

0
257
बिजली आंदोलन को लेकर करनाल के जाट सभा भवन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की
बिजली आंदोलन को लेकर करनाल के जाट सभा भवन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की

Aaj Samaj (आज समाज), MP Sushil Gupta , करनाल, 17अगस्त,इशिका ठाकुर
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक तंवर ने बिजली आंदोलन को लेकर करनाल के जाट सभा भवन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान बात करते हुए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लगभग 16 दिन पहले बिजली आंदोलन शुरू किया था जिसमें लगभग 6000 गांव के अंदर, लगभग 20 लाख घरों तक इस आंदोलन को लेकर पहुंचे हैं पंजाब तथा दिल्ली का बिजली का जीरो बिल दे रहे हैं तथा लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली में ना तो किसी जनरेटर की जरूरत है और न ही इनवर्टर की जरूरत है वहां 24 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है।

पंजाब में भी 300 यूनिट प्रति मीटर मुफ्त दी जा रही है जिससे लगभग 25000 रुपए प्रति मीटर साल की बचत है लेकिन हरियाणा के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है हरियाणा में पूरे पैसे जमा कराने के बाद भी बिजली का मीटर 5 साल तक भी नहीं मिलता है। आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा के लोगों को इस बिजली बिजली आंदोलन के द्वारा बता रहे हैं कि 2024 में यदि आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में आई तो उन्हें भी इसी प्रकार फायदा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है नई रिपोर्ट के अनुसार द्वारका एक्सप्रेस वे जिस पर 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च होना चाहिए था लेकिन उसे पर ढाई सौ करोड़ रूपया प्रति किलोमीटर का खर्च किया गया है। भ्रष्टाचार का मुद्दा अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में जा चुका है कोर्ट ने ऐसे अधिकारियों की लिस्ट मांगी है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिन पर एक्शन लिया जाना चाहिए।हरियाणा पब्लिक कमिशन के अंदर भी भ्रष्टाचार फैला हुआ है हर बार पेपर लीक होते हैं।

नूह की घटना पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने मैं पूरी तरह फेल हो चुकी है। धर्म के नाम पर दंगे फैलाएं जा रहे हैं। दंगे फैलाने वाले के खिलाफ सख्ती से निपटा जाना चाहिए और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती तो उन्हें गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है।

हरियाणा में भी फ्री बिजली देंगे : अशोक तंवर

अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह संकल्प लिया कि जैसे दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली दी वैसे ही हरियाणा में भी फ्री बिजली देंगे। मुख्यमंत्री के जनसंवाद पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीन-चार दिन में एक संवाद करते हैं और आम आदमी हर रोज सैकड़ों जनसंवाद करते हैं और आम आदमी पार्टी का जनसंवाद लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि देश में सभी पुरानी पार्टियों ने लोगों के साथ वादा खिलाफी की है देश में युवाओं को रोजगार नहीं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता तथा अन्य मुद्दों को लेकर भी आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार नशे का कारोबार करने वाले लोगों को संरक्षण दे रही है।

उनकी आने वाले समय की कैसे इस देश को पुरानी पार्टियां हैं कैसे वादे कर कर के वादाखिलाफी की है और आज भी लोगों के साथ वादाखिलाफी की है लोगों को हर जरूरत से मैहरूम रखकर चाहे बुनियादी सुविधाएं जैसे बच्चों को रोजगार नहीं किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता और बहुत सारी मुद्दे को लेकर के आम आदमी पार्टी लोगों के बीच में जाकर के आज बिजली जैसे बिजली आंदोलन के माध्यम से जा रही है वैसे बाकी मुद्दों को लेकर भी लोगों के पास जाएगी और जो नशा है वह एक बहुत बड़ा समस्या है आज ही करनाल के अंदर जेल में निशांत जा रहा था जिसे पकड़ा गया लेकिन इससे यह पता चलता है कि जो नशा बेचने वाले हैं वह कितना बड़ा नेक्स्ट वह जेलों में ऑपरेट कर रहा है और जिलों के बाहर भी हो रहा है यह अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है और यह बिना सरकारी संरक्षण के नहीं हो सकता है।

फसल बीमा को लेकर चल रहे किसानों के सड़क जाम पर बोलते हुए अशोक तवर ने कहा कि वह इसका समर्थन करते हैं और खुद वह मौके पर जाकर किसानों से मिले हैं। किसानों की फसल का मुआवजा लगभग 7:30 सौ करोड़ रुपए बकाया है जिसे डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी सरकार किसानों को नहीं दे पाई है। इसका कामयाजा भाजपा सरकार को आने वाले 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कांग्रेस के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल 40 से 50 लोगों के इर्द गिरधारी मामला घूमता रहता है और प्रदेश में केवल चार या पांच लोग हैं जिनके आईआरडीए कांग्रेस चलती है। लेकिन आम आदमी पार्टी ग्राउंड से लेकर ऊपर तक लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी।

इस मौके पर सुनील बिंदल , बीके कौशिक, बलविंदर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद

यह भी पढ़ें : Student Death : सातवीं कक्षा के छात्र को मां ने स्कूल मे जाने को कहा तो छात्र ने नहर में लगाई छलांग, हुई मौत

यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”

Connect With Us: Twitter Facebook