MP Sunil Kumar Pintu: ‘इंडिया’ में खटपट के बीच बीजेपी के कसीदे पढ़ रहे जेडीयू सांसद

0
233
MP Sunil Kumar Pintu
जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू।

Aaj Samaj (आज समाज), MP Sunil Kumar Pintu, नई दिल्ली। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) में शामिल राजनीतिक दलों में जारी खटपट के बीच पूरे विपक्ष को एकजुट करके ‘इंडिया’ के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद सुनील कुमार पिंटू इन दिनों बीजेपी के दिग्गजों का गुणगान कर रहे हैं।

  • कांग्रेस के हिसाब से क्यों तय होता है मीटिंग का समय: ममता बनर्जी

बिहार की सियासत में आ सकता है भूचाल

जेडीूय सांसद पिंटू के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तारीफ करने की चर्चा के बीच कहा जा रहा है कि इससे बिहार की सियासत में एक बार फिर भूचाल आने वाला है। सुनील कुमार पिंटू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर दिए बयान का समर्थन कर दिया है। उन्होंने कहा है, यह सही है कि अतीत में गलतियां हुई हैं और इसके परिणामस्वरूप हम देख सकते हैं कि पीओके पर अवैध रूप से किसी अन्य देश द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

मोदी हैं तो मुमकिन है : जेडीयू सांसद

पिंटू ने कहा, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति उस समय का प्रधानमंत्री है। अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि पंडित नेहरू की गलती के कारण पीओके बना है। बता दें कि इससे पहले सुनील कुमार पिंटू ने तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी। जेडीयू सांसद ने कहा था कि मोदी हैं तो मुमकिन है और जनता ने इस बात पर मुहर लगा दी है।

सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद हैं सुनील कुमार पिंटू

बता दें कि सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी से जेडीयू के लोकसभा सांसद हैं। उनके द्वारा इन दिनों पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ करने से जेडीयू असहज हो रही है और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दे रही है। पिंटू 2019 से पहले बीजेपी में ही थे। 2003 से वह चार बार लगातार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे। पिंटू भगवती सीता तीर्थ क्षेत्र समिति के अध्यक्ष भी हैं।

मीटिंग के लिए 7 से 10 दिन पहले बताएं : ममता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर छह दिसंबर को हुई बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें इस मीटिंग के बारे पहले नहीं बताया गया था। चार दिसंबर को राहुल गांधी ने बताया कि हम जल्द मीटिंग करने वाले हैं। ममता ने कहा कि मीटिंग के लिए कम से कम 7 से 10 दिन पहले बताना चाहिए। इसी दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि मीटिंग का समय कांग्रेस के हिसाब से क्यों तय होता है। मीटिंग के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि सदन में आने वाले बिलों को लेकर चर्चा हुई है और आने वाले दिनों में गठबंधन की एक और मीटिंग होगी।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook