MP Sanjay Raut: ‘इंडिया’ गठबंधन में तालमेल की कमी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

0
66
MP Sanjay Raut: ‘इंडिया’ गठबंधन में तालमेल की कमी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
MP Sanjay Raut: ‘इंडिया’ गठबंधन में तालमेल की कमी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

Maharashra News, (आज समाज), मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में समन्वय की कमी है और लोकसभा चुनाव के बाद से इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यांत्री उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमति जताई है। उमर अब्दुल्ला गुरुवार को कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था। चुनावों के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए।

मैं उमर अब्दुल्ला की बात से सहमत : राउत

संजय राउत ने कहा, मैं उमर अब्दुल्ला की बात से सहमत हूं। हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ा था और नतीजे भी अच्छे आए थे। उसके बाद हम सभी की, खासकर कांग्रेस की जम्मेदारी थी कि इंडिया गठबंधन को जीवित रखें। शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, लोकसभा चुनावों के बाद से गठबंधन के सदस्यों के बीच कोई बैठक या समन्वय नहीं हुआ है, जो ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए सही नहीं है।

गठबंधन के भविष्य पर कई ने जता चुके हैं चिंता

शिवसेना सांसद ने कहा, उमर अब्दुल्ला के अलावा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्मयंत्रभ् ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्टÑीय संयोजकर अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने कथित तौर पर गठबंधन के भविष्य को लेकर चिंता जताई है।

न कोई तालमेल, न कोई चर्चा न संवाद

संजय राउत ने कहा, उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव व केजरीवाल जैसे नेता कहते हैं कि अब ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। शिवसेना नेता ने इस बात पर जोर दिया कि अगर गठबंधन टूटता है तो यह हमेशा के लिए टूट जाएगा। उन्होंने कहा, अगर लोगों के मन में ऐसी भावना आती है, तो इसके लिए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है। न कोई तालमेल, न कोई चर्चा न संवाद है। इसका मतलब है कि लोगों को इस बात पर संदेह है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक है या नहीं।

ये भी पढ़ें : Pravasi Bharatiya Divas: महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास हमारी विदेश नीति का हिस्सा : जयशंकर