Aaj Samaj (आज समाज), MP Sanjay Bhatia Wrote A Letter To Make Toll Free , पानीपत : संसद सदस्य करनाल लोकसभा हरियाणा सांसद संजय भाटिया ने जिला उपायुक्त पानीपत को इसराना, बलाना, जौधन खुर्द, जौधन कला के निवासियों के लिए डाहर टोल को निशुल्क कराने के लिए पत्र लिखा है। उपरोक्त विषय के संदर्भ में सांसद संजय भाटिया ने जिला उपायुक्त पानीपत को अनुरोध पत्र में कहा मेरे लोकसभा क्षेत्र करनाल के जिला पानीपत अंतर्गत उपरोक्त गांव के निवासियों की ओर से विषय लिखित अनुरोध पत्र की ओर ध्यान दिलाना चाहूंगा। ग्रामीणों की ओर से जिला परिषद सदस्य संदीप जागलान, इसराना के सरपंच राजेश जागलान, बलाना के सरपंच आदि ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उनके गांव का पिछले 8 सालों से टोल फ्री था जिसको पिछले महीने ही बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन क्षेत्र के लोगों का पानीपत रोजाना आना जाना होता है। टोल के कारण लोगों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। इन ग्रामीणों ने उक्त टोल को गांव इसराना, बलाना, जौधन खुर्द, जौधन कला के लिए निशुल्क करवाने का अनुरोध किया है। अतः ग्रामीणों की ओर से प्राप्त अनुरोध पत्र की प्रति आपकी सेवा में भेजते हुए अनुरोध करता हूं कि उपरोक्त गांव के निवासियों को उक्त टोल यथासंभव निशुल्क करवाने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल