सांसद संजय भाटिया ने इसराना विधानसभा कार्यकर्ताओं की ली बैठक
– 1 मई को नई शुगर मिल के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर दिया कार्यकर्ताओं को निमंत्रण
-कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारियां सौंपी जाएं वो सभी आपसी तालमेल के साथ काम करें
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(MP Sanjay Bhatia took a meeting of Israna assembly workers) आगामी 1 मई को गांव डाहर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नवनिर्मित शुगर मिल के उद्घाटन के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने वीरवार को सौदापुर में इसराना विधानसभा से संबंधित कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें इस कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया। सांसद संजय भाटिया ने इस आयोजन के लिए सभी को निमंत्रण देते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारियां सौंपी जाएं वो सभी आपसी तालमेल के साथ काम करें।
सांसद संजय भाटिया ने इसराना विधानसभा कार्यकर्ताओं की ली बैठक
ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचना है
उन्होंने कहा कि जितना विकास कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने 7 साल के कार्यकाल के दौरान करवाया है उतना कार्य हरियाणा में पूर्व में कभी नहीं हुआ। इसलिए हम सबको मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करना है। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ऐसा ईमानदार मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश को पहले कभी नहीं मिला जो इतनी ईमानदारी से पूरे हरियाणा में विकास कार्य करवा रहे हैं। पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि एक मई को हम सभी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचना है। उन्होंने कहा कि पानीपत का शुगर मिल सबसे पुराना शुगर मिल था।
सांसद संजय भाटिया ने इसराना विधानसभा कार्यकर्ताओं की ली बैठक
किसानों को अपना गन्ना कहीं बाहर भेजने की जरूरत नहीं
गन्ने की पैदावार अधिक होने के कारण पानीपत के किसानों को अपना गन्ना यूपी या अन्य शुगर मिलों में भेजना पड़ता था जिससे किसानो को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी ,लेकिन नए शुगर मिल के शुरू होने से पानीपत के किसानों को अपना गन्ना कहीं बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर किसान भाइयों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह अभी हाल ही में श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर कार्यकर्ताओं ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई, इसी तरह इस कार्यक्रम में भी सभी बढ़चढ़ कर भाग लें।
सांसद संजय भाटिया ने इसराना विधानसभा कार्यकर्ताओं की ली बैठक