- सड़क व रेल मार्ग पर बेहतरीन कार्य होने से सफर हुआ सुगम : संजय भाटिया
- मुख्यमंत्री की सौगातों ने नगरी को दी विकास की नई पहचान : विधायक प्रमोद विज
Aaj Samaj (आज समाज),MP Sanjay Bhatia, पानीपत : लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शहरी विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पानीपत दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर गामी पुल पर दो कटों को नारियल फोड़ कर खोलने का रविवार को शुभारंभ किया। लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि इन दोनों एग्जिट को खुलवाने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी है। उन्होंने इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया की भी खुले मन से प्रशंसा की। आने वाले दो महीनों में ऊपर गामी पुल के बरसत रोड के पास वाले दो अन्य कटों को भी खाला जायेगा। सांसद ने कहा कि दिल्ली की तरफ जाने वाले ऊपर गामी पुल के साथ सटे पेट्रोल पंप वाले कट व खादी आश्रम वाले कट के खुलने से शहर के लोगों को राहत मिलेगी, जाम कम लगेगा। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की औद्योगिक नगरी पर विशेष कृपा रहती है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में कई फ्लाईओवर बने हैं व कई पर कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. वीरेद्र कुमार दहिया ने बताया कि वे हमेशा पानीपत की यातायात संबंधित समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन व चिंतन करते रहे है। यातायात को और सुगम बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर कार्य किया जाना है। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया की वे इस कार्य में सहयोग करें व ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी, ट्रेफिक इंचार्ज रणवीर मान के अलावा एनएच के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।