आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने राज्य सभा के लिए नामित उम्मीदवार पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार को बधाई दी। कृष्ण लाल पंवार सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय में स्थित सांसद कार्यालय में पहुंचे थे। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया व मुख्यमंत्री के मीडिया कार्डिनेटर रणदीप घणघस ने कृष्ण लाल पंवार को बुक् के व फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घणघस ने कृष्ण लाल पंवार को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है।
आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा : कृष्णलाल पंवार
इस अवसर पर कृष्णलाल पंवार ने कहा कि केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राज्य सभा का उम्मीदवार बनाकर जो विश्वास जताया है। मैं उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व संगठन मंत्री रविन्द्र राजु का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं उनको भरोसा दिलाता हॅू कि मैं उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा। इस दौरान डिप्टी मेयर रविन्द्र फूले, नगर निगम पार्षद, अशोक कटारिया, रोहतास ढाबड़ा व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट