करनाल, 25मार्च, इशिका ठाकुर:
कस्बा निसिंग में श्री महर्षि वाल्मीकि महासभा द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में करनाल के सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य अमर नाथ सौदा ने की तथा स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र सहित अन्य गण मान्य लोग विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। सांसद संजय भाटिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा व अन्य अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सांसद ने श्री महर्षि वाल्मीकि महासभा निसिंग की मांग पर सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की शुरूआत के लिए एमपी लैड से 11 लाख रुपये की राशि देनी की घोषणा की और कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य अधूरा नही रहने दिया जाएगा।
अमीर है या गरीब, महिला है या पुरूष, सबको वोट का समान अधिकार
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर दूरदर्शी और महान विचारक होने के साथ-साथ एक कुशल राजनैतिक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे। बाबा साहेब ने ऐसे संविधान की रचना की थी, जो दुनिया के सभी संविधानों में इसलिए श्रेष्ठ कहलाया है क्योंकि इसमें आजाद भारत के सभी लोगों को अपनी बात कहने, किसी भी धर्म को अपनाने, शिक्षा ग्रहण करने व समाज में समान रूप से आगे बढऩे के अवसर दिए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कोई अमीर है या गरीब, महिला है या पुरूष, सबको वोट का समान अधिकार है। संविधान की इन्हीं विशेषताओं के कारण भारत में प्रजातंत्र आज तक एक आदर्श रूप में कायम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार की कार्य प्रणाली में काफी बदलावा है, पिछली सरकारों के काल में बेरोजगार युवाओं को नौकरी नेताओं की पर्ची के आधार पर मिलती थी जबकि अब योग्यता के आधार पर सरकार द्वारा नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज का वीरता का एक अपने इतिहास रहा है और वहीं समाज इतिहास बनाता है जो अपने इतिहास को याद रखता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अमर नाथ सौदा ने कहा कि श्री महर्षि वाल्मीकि महासभा निसिंग द्वारा समाज की एक जुटता के लिए बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जंयति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक कमेटी को शुभकामनाएं व बधाई दी और सांसद संजय भाटिया से इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम में श्री महर्षि वाल्मीकि महासभा निसिंग प्रधान अमित ढिलोड, रणबीर सिंह ढिलोड़, विक्रम बिगाणिया, कोषाध्यक्ष रामकुमार चण्डालिया, मीडिया सलाहकार विक्रम सिंह ढिलोड़, सागर ढिलोड, सेठी ढिलोड, दीप चंद, बीरा राम, विकास चण्डालिया, अरूण ढिलोड़, प्रिंस ढिलोड तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को पुष्प भेंट कर तथा पगडी पहनाकर सम्मानित किया। आयोजन में पहुंचे अतिथियों को महासभा के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।
इस मौके पर रघुबीर गागट, इंस्पेक्टर अमित कुमार, सुरेश टांक, डीपीई भूपेन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन संजय राणा, भाजपा जिला सचिव किसान मोर्चा कृष्ण सैन, भाजपा नेता श्याम सिंह चौहान, आजाद सिंह आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : अपने काम के दम पर वोट मांग के दिखाएं मुख्यमंत्री : अनुराग ढांडा
यह भी पढ़ें : मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर