• शहर और कस्बों में कनाल बेस्ड वाटर सप्लाई शुरू करने पर किया जा रहा विचार- सांसद भाटिया

Aaj Samaj (आज समाज), MP Sanjay Bhatia, प्रवीण वालिया, करनाल, 18 जुलाई:
करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि जिन विकास कार्यों से जिले और शहर का दूरगामी स्तर पर फायदा हो, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को ऐसे विकास कार्य करवाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे विकास कार्यों से आने वाली पीढ़ियों को क्या फायदा होगा, इस सोच के साथ विकास कार्य करने चाहिए।

सांसद मंगलवार को करनाल लघु सचिवालय, सभागार में करनाल जिला की 123 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 9 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को उन विकास कार्यों को चिन्हित करना चाहिए, जो अभी नहीं हुए हैं। इसके साथ-साथ जिन विकास कार्यों पर काम चल रहा हैं, उनकी रफ्तार बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल न केवल करनाल बल्कि पूरे प्रदेश को निरंतर विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। आज भी इसी कड़ी में करनाल जिले को 9 परियोजनाओं का तौहफा मिला है।

शहर और कस्बों में कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई शुरू करने पर किया जा रहा विचार

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि शहरों और कस्बों में पेय जल की सप्लाई कैनाल बेस्ड करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भू-जल स्तर निरंतर नीचे जा रहा है और कुछ जगह भू-जल दूषित भी हुआ है, ऐसे में जिन शहरों व कस्बों के नजदीक से नहर निकलती है, ऐसे स्थानों पर कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई पर विचार किया जा रहा है।

विभागों के बीच हो बेहतर तालमेल

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि विभागों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए, ताकि किसी भी परियोजना को समय रहते, सहीं ढंग से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सडक़ बनाई जानी है, उन इलाकों में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा पहले ही सीवरेज और पानी की पाईपलाइन बिछाने का कार्य पूरा किया जाना चाहिए ताकि सडक़ बनने के बाद इन कार्यों के लिए दोबारा से सडक़ न उखाडऩी पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता से जुड़ी समस्याओं को तत्काल दूर करें। किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए।

योजनाओं का तोहफा

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिला को 9 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इससे शहरवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि करनाल नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान लगातार लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका निवारण भी करते हैं। विकास कार्यों की झड़ी लगाने के लिए उन्होंने करनाल के सभी पार्षदों व अपनी तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद संजय भाटिया व अन्य मुख्यतिथियों का स्वागत व अभिनंदन भी किया।

सभी विकास परियोजनाओं से मिलेगा करनाल जिला को लाभ

डीसी अनीश यादव ने कहा कि करनाल जिले के लिए 123 करोड़ रुपये से ज्यादा की 9 विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। इन योजनाओं से करनाल जिला को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसमें करीब 4 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से तैयार घरौंडा पीडब्लूडी रेस्ट हाउस का विस्तारीकरण, करीब 4 करोड़ 23 लाख की लागत से तैयार पीएचसी खुखनी, 3 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार पीएचसी चौरा, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी पाढा के भवन को अपग्रेड किए जाने का उद्घाटन शामिल है। इसके अतिरिक्त विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वार्डों में पेयजल की समस्या से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई थी। इन्हें ध्यान में रखते हुए पाईपलाइन को बदले जाने के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, सीईओ जिलापरिषद गौरव कुमार, सीटीएम अमन कुमार, सिविल सर्जन विनोद, पंचायत समिति सदस्य और पार्षद शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar : एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips In Rainy Season : बारिश के मौसम में झड़ रहे हैं बाल तो ऐसे रखें ध्यान

Connect With Us: Twitter Facebook