Aaj Samaj (आज समाज),MP Sanjay Bhatia,करनाल,27 मई, इशिका ठाकुर : करनाल के पंडित चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागाकरनालर में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र करनाल की ओर से जिला युवा उत्सव का आयोजन  किया गया जिसमें सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेयर रेनू बाला गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुई। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जिला युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, मोबाईल फोटोग्राफी तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं का आह्वान किया
इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं का आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आता है और वे एक अच्छे इंसान भी बनते हैं। उन्होंने उक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे भविष्य में हर क्षेत्र में सफल हों और वे जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करके अपने जिला का नाम रोशन करेंगे।
तो वही करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया  खिलाड़ियों के समर्थन में रविवार होने वाली पंचायत पर बोले उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच होनी चाहिए , वो पंचायत कर रहे हैं , लोकतंत्र है सबको अधिकार है, वहीं जो लोग उनके दम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं वो नहीं होना चाहिए,  साथ ही कांग्रेस पर भी साधा निशाना पिछली सरकारों ने भाई भतीजावाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया , लोग तय करें कि कौनसी सरकार अच्छी है जिन्होंने क्षेत्रवाद की राजनीति की या फिर मनोहर लाल की
वहीं संजय भाटिया ने कहा कि पिछली सरकारों ने भाई भतीजावाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया , लोग तय करें कि कौनसी सरकार अच्छी है जिन्होंने क्षेत्रवाद की राजनीति की या फिर मनोहर लाल की। वहीं खिलाड़ियों पर संजय भाटिया ने कहा कि जो भी उन्होंने आरोप लगाए हैं उनकी जांच होनी चाहिए , वो पंचायत कर रहे हैं , लोकतंत्र है सबको अधिकार है, वहीं जो लोग उनके दम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं वो नहीं होना चाहिए, राजनीतिक लोगों को मैदान में आना चाहिए।
सांसद संजय भाटिया
कार्यक्रम में मेयर रेनू बाला गुप्ता ने जिला युवा उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें अवसर प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के द्वारा युवाओं की प्रतिभा में निखार आ रहा है। ऐसे में युवाओं को भी इन गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। आने वाले समय में उनके कंधों पर ही देश की जिम्मेदारी होगी।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्टेट एडवेंचर अधिकारी जोगिन्द्र सिंह, जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग, हरियाणा पंजाबी ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह धमीजा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रो. विवेक चावला, डीपीसी वंदना, भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेन्द्र बड़ौता सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।