इशिका ठाकुर, करनाल:
MP Sanjay Bhatia: सैक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के द्वितीय भवन में सांसद संजय भाटिया ने अपने कार्यालय में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस कार्यालय को तैयार किया जाए ताकि जिला की आम जनता की जन सुनवाई पानीपत की बजाए करनाल में हो सके।
यह भी पढ़ें : पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन Punjabi Seva Sadan
आम जनता की सुख सुविधा के लिए व्यवस्था जल्दी ही करवा दी जाएगी (MP Sanjay Bhatia)
सांसद के निरीक्षण के दौरान घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त अनीश यादव, नगराधीश मयंक भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला मौजूद रहे। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव ने सांसद को विश्वास दिलाया कि अगले 15 दिनों में आपका कार्यालय हरसंभव तैयार करवाया जाएगा। इस कार्यालय में आम जनता की सुख सुविधा के लिए कुर्सी तथा स्वच्छ पेयजल इत्यादि की व्यवस्था जल्दी ही करवा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : नवांशहर के पूर्व विधायक अंगद सिंह सैनी कांग्रेस में फिर लौटे MLA Angad Singh Saini Returned To Congress
यह भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में संचार कौशल पर हुआ विस्तार व्याख्यान Gaur Brahmin Degree College
Connect With Us : Twitter Facebook