आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत (MP Sanjay Bhatia) सांसद संजय भाटिया ने सोमवार बाद दोपहर स्थानीय सेक्टर 13-17 मैदान का दौरा कर वहां चल रहे सफाई इत्यादि कार्यो का जायजा लिया। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि पानीपत के इतिहास में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हुआ है जिसमें हर जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं के सभी पदाधिकारी और सेवादारों ने अपनी भूमिका बहुत ही सकारात्मक रूप से निभाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से साध संगत ने इस कार्यक्रम ने शिरकत की वह हम सबके लिए बहुत ही गौरव की बात है। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पानीपत में साध संगत पधारी है।

 

सांसद संजय भाटिया ने देश व प्रदेश की जनता के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों का किया धन्यवाद

साध संगत का धन्यवाद किया और अनुशासन की भी प्रशंसा की

उन्होंने इसके लिए प्रदेश के सभी साध संगत का भी धन्यवाद किया और उनके अनुशासन की भी प्रशंसा की। सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी मंत्रियों और विपक्षी नेताओं का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि लेकर शिरकत की। यही नही उन्होंने जिस तरह से गुरु श्री तेग बहादुर जी के नाम पर घोषणाएं की है वह अभूतपूर्व है। इससे युवाओं को खासकर आने वाली पीढी को बल मिलेगा। यह कार्यक्रम आने वाली सदियों तक याद रखा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ डीसी सुशील सारवान भी उपस्थित रहे।