MP Sanjay Bhatia: सीएम ने वर्चुअली किया सिटी बस सेवा का शुभारंभ

0
186
सांसद संजय भाटिया ने दिखाई हरी झंडी
सांसद संजय भाटिया ने दिखाई हरी झंडी
  • सांसद संजय भाटिया ने दिखाई हरी झंडी
  • सात दिन मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

Aaj Samaj (आज समाज), MP Sanjay Bhatia, प्रवीण वालिया, करनाल, 8 मार्च:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वर्चुअल मोड में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। इन बसों में लोगों को सात दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद संजय भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस साल बजट सत्र में घोषणा की थी कि प्रदेश के 9 नगर निगमों और रेवाड़ी शहर में सिटी बस सेवा शुरू की जायेगी। आज उन्होंने वर्चुअली मोड में करनाल और पंचकूला से इसका शुभारंभ किया। पांच अन्य शहरों में सिटी बस सेवा 30 जून तक शुरू होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन संबोधन में कहा कि आज महाशिवरात्रि पर्व है, यह कोशिश की जाए कि आज इलेक्ट्रिक सिटी बसें शहर के शिव मंदिरों के पास से होकर गुजरें ताकि श्रद्धालुओं को भी इसका फायदा मिल सके।

करनाल में फिलहाल इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा में 5 बसों को शामिल किया गया है। सांसद संजय भाटिया ने पुराना बस अड्डा परिसर से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

उन्होंने इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप व अन्य प्रशानिक अधिकारियों के साथ खुद भी कुछ दूरी तक इस बस में सफर किया। इससे पहले सांसद श्री भाटिया ने कहा कि एक समय ऐसा था जब लंबे रूट की खटारा हो चुकी बसों को लोकल रूट पर उतारा जाता था। कभी-कभी ये बसें बीच में ही जवाब दे देती थीं जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब समय बदल चुका है। यह मुख्यमंत्री की दूरगामी व संवेदनशील सोच का नतीजा है कि आज शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है।

ये बसें वातानुकूलित कारों से भी ज्यादा आरामदायक व सुविधाजनक हैं। इनमें किराया भी वाजिब है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बस सेवा का गांवों व कस्बों तक विस्तार किया जायेगा। लोगों से अपील की कि इन बसों में सफाई का ध्यान रखें। सांसद ने प्रदेश में नौकरियों में पारदर्शिता और करनाल संसदीय क्षेत्र में गत दिवस 350 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से प्रदूषण कम होगा। आज पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है। पेट्रोल-डीजल के वाहनों से निकलने वाला धुआं और बढ़ता औद्योगिकीकरण इसका एक कारण है।

श्री कश्यप ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये ही सरकार ने वन मित्र योजना लागू की है। उन्होंने लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, विद्युत निगमों के घाटे को दूर कर मुनाफे में लाने, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने, अगले महीने से दयालु योजना क्रियान्वित करने, महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण देने का फैसला लेने आदि के लिये सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश-प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने 9 सालों में अनेक जनहित कार्य किये हैं जिनका आम आदमी को फायदा मिल रहा है। हरियाणा देश में पहला राज्य है जहां सर्वाधिक 3 हजार रुपये महीना बुढ़ापा पैंशन दी जा रही है। मेधावी बच्चों को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिये आरक्षण लागू किया गया है।

न्यूनतम किराया दस रुपये-

इलेक्ट्रिक बसों के लिये पहले 5 किमी तक दस रुपये किराया निर्धारित किया गया है। उसके बाद हर तीन किमी पर किराये में 5 रुपये की वृद्धि होगी। करनाल में इस समय न्यूनतम दस और अधिकतम दस रुपये किराया दूरी अनुसार तय किया गया है।

पुराना बस अड्डा से आईटीआई चौक तक का किराया दस रुपये, बुढ़ा खेड़ा एयर पोर्ट चौक तक 15 रुपये, सैनिक स्कूल कुंजपुरा तक 20 रुपये और कुंजपुरा बस टर्मिनल तक 25 रुपये निर्धारित किया गया है।

ये रहेगा रूट-

इलेक्ट्रिक बस सेवा के लिये फिलहाल रुट भी निर्धारित कर दिया गया है। ये बसें करनाल पुराना बस अड्डा से शुरू होकर एनडीआरआई चौक, गांधी चौक, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल, एसबीआई बैंक सेक्टर 13 एक्सटेंंशन रोड, लघु सचिवालय सेक्टर 12, निर्मल कुटिया, आईटीआई चौक, सेक्टर नौ, आरके पुरम, बुढ़ा खेड़ा चौक, नेवल, सैनी स्कूल कुंजपुरा और कुंजपुरा बस टर्मिनल तक जायेंगी और इसी रूट से वापस पुराना बस अड्डा पहुंचेगी। लोगों की मांग पर रूट में बदलाव किया जा सकता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, उपायुक्त उत्तम सिंह, रोडवेज के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अहलावत, घरौंडा के एसडीएम राजेश कुमार सोनी, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप, पानीपत के रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा, हरियाणा परिवहन समस्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र गौड़, महेंद्र काम्बोज, सतबीर, रवि शंकर, निशांत, अमित, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook