MP Sanjay Bhatia,सैंकड़ो लोगों ने सांसद को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया

0
594
MP Sanjay Bhatia
MP Sanjay Bhatia

आज समाज डिजिटल,पानीपत:

MP Sanjay Bhatia: करनाल लोक सभा सांसद संजय भाटिया सोमवार को लघु सचिवालय स्थित पांचवे तल पर जब सुबह 9 बजे लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे तो लोगों ने उनकी समयबद्ध कार्यप्रणाली को देखकर प्रशंसा जाहिर की। सांसद सोमवार को जब ठीक 9 बजे अपने कार्यालय पहुंचे तो लोगों ने उनकी कार्यशैली को तो सराहा ही साथ ही साथ उनके लोक व्यवहार और काम करने के तरीके की भी प्रशंसा की। MP Sanjay Bhatia

 

MP Sanjay Bhatia
MP Sanjay Bhatia

समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए

लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए इनके फौरी तौर पर समाधान के भी निर्देश दिए। सोमवार को सैंकड़ो लोगों ने सांसद को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि करनाल लोक सभा के लोगों के लिए वे हर समय तैयार हैं, कोई भी उनसे बेझिझक आकर मिल सकता है और अपनी बात रख सकता है। MP Sanjay Bhatia

 

Read Also: शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल में आयोजित हुई ब्लॉक कैथल की नाम चर्चा Name Discussion Of Block Kaithal In Ram E Khushboo Ashram

Read Also : ट्रेड यूनियनों ने आज से दो दिनों के भारत बंद का किया आह्वान: Bharat Bandh

Connect With Us : Twitter Facebook