MP Road Accident: इंदौर जिले में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

0
66
MP Road Accident
MP Road Accident: इंदौर जिले में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
  • ट्रैवलर ने पहले बाइक, फिर टैंकर को मारी टक्कर
  • हताहत महाराष्ट्र के, महाकाल दर्शन के लिए आए थे

Accident In Indore District, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आज अलसुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। महू के निकट मानपुर थानांतर्गत एक ट्रैवलर ने पहले बाइक को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद वह टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

आज तड़के करीब तीन बजे हुई दुर्घटना

पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैवलर में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव निवासी हैं। वे महाकाल के दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हताहतों को पास के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। कई बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : UP Train Accident: फतेहपुर में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, दो अधिकारी गंभीर

एमवाय अस्पताल प्रबंधन का बयान

एमवाय अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल कुल 17 घायल लाए गए थे। इनमें से 50 वर्षीय नीतू और 65 साल के सागर की उपचार के दौरान जान चली गई। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जख्मी हुए एक बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती करवाया गया है। अन्य घायलों में से कुछ की हड्डियां टूट गई हैं तो कुछ को चोटें लगी हैं। अधिकांश की स्थिति स्थिर है। मानपुर पुलिस के अनुसार ट्रैवलर ने जिस बाइक को टक्कर मारी उसमें सवार शुभम और हिमांशु की भी मौत हो गई है। शुभम सेंधवा और हिमांशु धरमपुरी का रहने वाला था।