सांसद रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज, मजबूत विपक्ष तैयार करने की दी सलाह

0
226
MP Ratanlal Kataria told Congress a sinking ship advised to prepare a strong opposition

इशिका ठाकुर,करनाल:

आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे अंबाला सांसद रतन लाल कटारिया, रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज, कांग्रेसी नेताओं को मजबूत विपक्ष तैयार करने की दी सलाह।

आयुष्मान भारत योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को परिवार पहचान पत्र के आधार पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित किया गया। जिसमें अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल उक्त कार्यक्रम से वर्चुअल तौर पर जुड़े और इसका शुभारंभ किया।

सांसद रतन लाल कटारिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की है बहुत ही अच्छी योजना है

इस योजना से लगभग 29 लाख हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा और कुल लगभग सवा करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे जो कुल जनसंख्या का लगभग 40% है। उन्होंने कहा कि अब तक 45 करोड की राशि का भुगतान इस योजना के तहत किया जा चुका है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है इस पार्टी का कश्मीर से कन्याकुमारी और मुंबई से गुवाहाटी तक कोई भी जनाधार नहीं है उन्होंने कांग्रेस पार्टी नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं को आपसी कलह खत्म कर एक मजबूत विपक्ष की शुरुआत करनी चाहिए

जब उनसे सवाल किया गया कि आने वाली 24 तारीख को अंबाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को किसानों के द्वारा जाम किया जायेगा इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि किसान हमारे भाई है वह देश के अन्नदाता है हम उनका पूरा मान सम्मान करते हैं और उनसे उनसे कहना चाहते हैं कि ऐसा भी कोई काम ना करें जिससे आम लोग परेशान हो, सरकार से मिलकर बात करें। मौजूदा सरकार में उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंडल आयुक्त संजीव वर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, सिविल सर्जन डा0 योगेश कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन व अन्य एसएमओज के अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द, भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, कर्मचारी प्रकोष्ठ भाजपा के श्याम सिंह चौहान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान गोल्डन कार्ड: सिविल सर्जन डा0 योगेश कुमार

सिविल सर्जन डा0 योगेश कुमार ने मुख्य अतिथि सांसद रतन लाल कटारिया व अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे युक्त गमले भेंट किए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए इनमें काला राम, जोगिन्द्र सिंह, सरवण कुमार, निर्मल सिंह, कीर्ति, नेहा, रामपाल सैनी, राम जन्म शर्मा के नाम शामिल है। आज के कार्यक्रम में कुल 100 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

ये भी पढ़े: सूरज स्कूल बलाना में वेस्ट मैनेजमेंट पर हुई मॉडल प्रतियोगिता

ये भी पढ़े: मुंडिया खेड़ा में किसान जागरूकता अभियान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.