Aaj Samaj (आज समाज), MP Raghav Chadha, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अभी टाइप-7 सरकारी बंगले में ही रहेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के सरकारी बंगला खाली करने के फैसले पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट का अंतिम फैसला आने तक यह रोक जारी रहेगी।
पिछले साल मिला था टाइप-6 बंगला
दरअसल, पिछले साल राघव चड्ढा को टाइप-6 बंगला आवंटित किया गया था। हालांकि, कुछ दिन बाद उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को टाइप-7 आवास के आवंटन का अनुरोध करते हुए एक प्रतिवेदन सौंपा था। इसके बाद राज्यसभा सचिवालय ने राघव चड्ढा को नई दिल्ली में टाइप-7 बंगला आवंटित किया था, जो आमतौर पर उन सांसदों के लिए होता है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल या मुख्यमंत्री रहे होते हैं। लिहाजा इस साल मार्च में उन्हें बताया गया कि आवंटन रद कर दिया गया है, क्योंकि टाइप-7 बंगला उनकी पात्रता के अनुसार नहीं था, उन्हें एक और फ्लैट आवंटित किया गया था।
यह भी पढ़ें :
- Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसादिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
- PM Modi Gaganyaan Mission: चांद पर इंसान भेजने के लक्ष्य पर काम करें वैज्ञानिक
- Hamas Military: हमारी कैद में 200-250 लोग, विदेशी हमारे मेहमान, हालात सुधरने पर कर देंगे रिहा
Connect With Us: Twitter Facebook