Prajjwal Revanna: स्वदेश लौटते ही यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना गिरफ्तार

0
91
MP Prajjwal Revanna
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उसका पुतला जलातीं महिलाएं। (फाइल फोटो)

Aaj Samaj (आज समाज), MP Prajjwal Revanna, बेंगलुरु: विशेष जांच दल (एसआईटी) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी के म्यूनिख से उड़ान भरने के बाद वह गुरुवार देर रात बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। औपचारिकताएं पूरी कर उसे एसआईटी को सौंप दिया गया। एसआईटी की टीम आज सुबह बेंगलुरु स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंची है। प्रज्ज्वल को आज मेडकिल के लिए ले जाया जाएगा।

खुद ही की थी वापसी की घोषणा

गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्ज्वल ने पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर भारत वापसी की घोषणा की थी। इसके बाद से ही बेंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एसआईटी रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तैयार थी। पिछले दिनों इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी हैं प्रज्ज्वल

बता दें कि प्रज्ज्वल की संभावित देश वापसी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया था। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा था कि एसआईटी की टीम शुक्रवार को जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लेगी। प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है। कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे निलंबित सांसद प्रज्ज्वल के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook