Madhya Pradesh News, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में कुएं में गिरे तीनों मजदूरों की मौत हो गई है। मंगलवार शाम को यह हादसा हुआ था। कुएं में गिरे मजदूरों में 2 पुरुष और 1 महिला हैं। इनमें दो लोग मां-बेटा है। जिले के खुनाझिर खुर्द गांव स्थित ऐशराव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा करने का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों में दो 18-18 वर्ष के मजदूर व महिला की उम्र 50 वर्ष थी।
लगभग 22 घंटे तक चला बचाव अभियान
छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम व अन्य लोगों ने लगभग 22 घंटे तक बचाव अभियान चलाया। डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम भी लगातार मौके पर मौजूद रही। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए दो अर्थ-मूविंग मशीनें भी तैनात की गई थीं।
4-4 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान
एनडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन ने भी मजदूरों को बचाने की काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली। सीएम मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुख जताया है। एनडीआरएफ की टीम ने शव कुएं से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवार वालों को सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मजदूरों के परिवारों को 4-4 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है।
कुछ मजदुर बाहर निकलने में सफल रहे
कुएं को गहरा करने का कॉन्ट्रेक्ट भोजपा व राजस्थान की टीम को दिया था और बुधनी व रायसेन से यहां मजदूर यहां आकर काम कर रहे थे। मंगलवार शाम करीब 4 बजे कुएं की खुदाई के दौरान ऊपर से मलबे के साथ पत्थर भी नीचे गिरे जिसमें तीनों मजदूर दब गए थे। कुछ मजदुर बाहर निकलने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें : Army Day: नेवी को मिले 3 मेड इन इंडिया युद्धपोत, पीएम मोदी ने कराया कमीशन