Aaj Samaj (आज समाज), MP News, नई दिल्ली: देश के हर घर की थाली का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच हर दिन टमाटर को लेकर नई-नई खबरें पढ़ने व सुनने को मिल रही हैं। ताजा खबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की है जहां पति के सब्जी में टमाटर डालने पर पत्नी इतना गुस्सा हो गई कि वह बेटी को लेकर मायके ही चली गई। अब पति उसे वापस बुलाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है।
- पति ने वापस बुलाने के लिए पुलिस से मांगी मदद
- कर्नाटक में चोरी हो चुके हैं 2.5 लाख के टमाटर
बारिश के कारण कई राज्यों में खराब हो गई है फसल
बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कहर के बाद मानसून की बारिश के कारण कई राज्यों में टमाटर की फसल खराब हो गई है जिसके चलते उत्तर भारत सहित कई राज्यों में टमाटर के दाम 150 रुपए से लेकर 250 रुपए में बिक रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के हासन जिले में एक महिला किसान के खेत से चोर 2.5 लाख रुपए के टमाटर चुराकर ले गए। इसके बाद ऐसी खबर भी सामने आ चुकी है कि टमाटर से भरा ट्रक कार से टकराने के बाद कार सवार ट्रक से पूरा टमाटर लूटकर फरार हो गए। उधर वाराणसी में एक दुकानदार ने टमाटर की हिफाजत के लिए दुकान पर बाउंसर रखे हैं। हाल ही में यह बात सामने आई थी।
संजीव वर्मा ने पत्नी को बताए बिना डाल दिए थे दो टमाटर
अब टमाटर को लेकर मध्यप्रदेश के शहडोल से आई अजीबो-गरीब खबर ने चौंका दिया है। दरअसल शहडोल निवासी संजीव वर्मा ने पत्नी को बताए बिना सब्जी में दो टमाटर डाल दिए थे, जिससे आगबबूला होकर पत्नी घर छोड़कर चली गई। शहडोल जिले के बेम्हौरी थाने पहुंचकर संजीव वर्मा ने पत्नी को वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है। धनपुरी टीआई संजय जायसवाल ने बताया कि महिला का पता चल गया है। वह नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई है और हम समझौते की कोशिश कर रहे हैं।
दाम घटने तक सब्जी में नहीं डालूंगा टमाटर : संजीव वर्मा
धनपुरी थाना पहुंचे बेम्हौरी निवासी पीड़ित पति संजीव वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एक छोटा सा ढाबा चलाता हूं। इसके अलावा टिफिन का भी काम करता हूं। उसने कहा, तीन दिन पहले घर में सब्जी बन रही थी, तभी मैंने पत्नी आरती से बिना पूछे उसमें 2 टमाटर काटकर डाल दिए। इतना देखते ही पत्नी आगबबूला हो गई और झगड़ने लगी कि टमाटर इतना मंहगा है और तुमने 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए।
इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसके बाद पत्नी सुबह वाली बस में बैठकर चली गई। साथ बेटी को भी ले गई है। अब मैं उसे वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह टमाटर डालने वाली बात को लेकर ज्यादा खफा है, इसलिए वापस नहीं आना चाहती। पुलिस के सामने पति संजीव कसम खाकर शपथ ले रहा है कि जब तक अब टमाटर के दाम सामान्य नहीं हो जाते वह सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा।
यह भी पढ़ें :
- Haryana Government Reply: यमुना में बाढ़ को लेकर आधारहीन और तथ्यों से परे बात कर रहे केजरीवाल : देवेंद्र सिंह
- PM Modi France Visit: फ्रांस से 26 और राफेल व 3 स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी खदीदने को मंजूरी
- Delhi Yamuna Flood: दिल्ली में उफान पर यमुना, आईटीओ, कश्मीरी गेट व लाल किले सहित कई इलाके जलमग्न
Connect With Us: Twitter Facebook