MP News: कार पर पेशाब करने पर दिव्यांग नाबालिग की पिटाई के आरोप में रिटायर्ड आयकर अधिकारी गिरफ्तार

0
21
MP News: कार पर पेशाब करने पर की दिव्यांग नाबालिग की पिटाई, रिटायर्ड आयकर अधिकारी गिरफ्तार
MP News: कार पर पेशाब करने पर की दिव्यांग नाबालिग की पिटाई, रिटायर्ड आयकर अधिकारी गिरफ्तार

MP Harda Crime, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के हरदा में एक आयकर अधिकारी को अनुसूचित जाति के दिव्यांग नाबालिग की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग ने कथित तौर पर अधिकारी की कार पर पेशाब कर दिया था। यह भी आरोप है कि अधिकारी ने पीड़ित से उसकी कमीज उतरवाकर नाली की सफाई भी करवाई।

वारदात का सीसीटीवी वायरल

वारदात हरदा में विवेकानन्द कॉम्प्लेक्स के पास की है और इसका सीसीटीवी वायरल हो गया है और पीड़ित की शिकायत पर पूर्व आयकर अधिकारी डीके ओझा पर एससी-एसटी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिए।

वीडियो में लात-घूंसे मार रहा डीके ओझा

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी कितनी बेरहमी से बच्चे को लात-घूंसे मार रहा है। आरोपी अधिकारी विवेकानन्द कॉम्प्लेक्स में ही रहता है। उनकी कार नीचे खड़ी थी और उसी दौरान नाबालिग ने कार पर पेशाब कर दिया। इस बात से गुस्साए डीके ओझा ने बच्चे को जमीन पर पटक कर मारा। इतने से भी मन नहीं भरा तो बच्चे से शर्ट उतरवाकर नाली साफ कराई।

जानें क्या कहते हैं एसपी

जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाएंगे। नाबालिग के पिता ने बताया कि उनका बेटा गांव से हरदा आया था और जोर से उसे बाथरूम आया जिस कारण वह पब्लिक प्लेस पर बाथरूम करने लगा। तभी लाल शर्ट पहने व्यक्ति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। उन्होंने बताया कि बेटा माफी मांगता रहा लेकिन पूर्व आयकर अधिकारी उसे लगातार मारते रहे।

यह भी पढ़ें :  Odisha Crime: सेना के अधिकारी व उनकी मंगेतर से थाने में मारपीट, कपड़े उतारे