MP News: देवास जिले में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

0
166
MP News: देवास जिले में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
MP News: देवास जिले में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
  • मृतकों में दंपति समेत दो बच्चे
  • ग्राउंड फ्लोर पर थी डेयरी 

Madhya Pradesh House Fire, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के देवास जिले में मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपति समेत दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक घटना आज सुबह लगभग 4.30 बजे शहर के नयापुरा इलाके (Nayapura area) में हुई। सूचना के बाद जब नगर निगम की दमकल की गाड़ियां व कर्मचारी मौके पहुंचे और आग बुझाई तब तक चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। मकान मदन सोलंकी नाम के एक व्यक्ति का है।

बच्चे 10 वर्षीय इशिका और 7 वर्षीय चिराग

मृतकों में 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर, उनकी 30 साल की पत्नी गायत्री कारपेंटर बच्चे 10 वर्षीय इशिका और 7 वर्षीय चिराग हैं। आग के कारण घर के अंदर धुआं रुक गया और दम घुटने से चारों लोगों की मौत हो गई। दिनेश और उनका परिवार घर की दूसरी मंजिल पर रहता था। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चल रही थी। पहली मंजिल खाली थी।

डेयरी में आग लगने की आशंका

शुरूआती जांच के अनुसार आग डेयरी में लगी होगी, हालांकि सटीक कारण अज्ञात है। देवास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गहलोत ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद एक पेट्रोलिंग अधिकारी ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद कुछ ही देर में कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।

दम घुटने से हुई है मौत : एसपी

आग नियंत्रित होने के बाद जब पुलिस घर में घुसी तो पाया कि परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत हो चुकी है। एसपी गहलोत ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत दम घुटने से हुई है, क्योंकि पीड़ितों के शरीर गंभीर रूप से जले नहीं थे। गहरी नींद में होने के कारण परिवार बच नहीं पाया होगा। गहलोत ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें : Jaipur Highway Fire: प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों की मौत पर जताया गहरा दुख, वित्तीय सहायता का ऐलान किया