Aaj Samaj (आज समाज), MP Nayab Singh Saini , मनोज वर्मा, कैथल:
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आमजन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
सांसद ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालों को यह लोन बिना देरी के उपलब्ध कराया जाए
बैंको के माध्यम से उनको ऋण देने में किसी भी तरह की आनाकानी नहीं करें। अगर पात्र व्यक्ति के दस्तावेजों में कमी है तो उनको दुरुस्त करवाकर उनको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्रदान करें। सांसद नायब सैनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत दिए जाने वाले लोन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालों को यह लोन बिना देरी के उपलब्ध कराया जाए और सही लोन की किस्त समय पर भरने वाले लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना स्वयं का व्यापार शुरू करना चाहता हैं उनको इस योजना के अंदर अधिक से अधिक लाभ दिया जाए ताकि बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पाया जा सके।
सांसद नायब सिंह सैनी ने सभी उपस्थित बैंकों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में अधिक से अधिक खाते खोले जाएं ताकि सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति को इन खातों के माध्यम से दिया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि सभी लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों को दिया जाए। उन्होंने उपस्थित सभी बैंकरों को कहा कि इन योजनाओं में लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।
सांसद सैनी ने बैंक द्वारा दिए गए सुझावों पर गौर करने का आश्वासन दिया। बैठक में मौजूद सी ई ओ जिला परिषद अश्वनी मलिक ने प्रशासन की तरफ़ से बैंकों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में मौजूद जिला अग्रणी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार नंदा ने सांसद सैनी को आश्वासन दिया कि बैंक सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाएगा और आर्थिक तरक्की में एक अहम योगदान देगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नाबार्ड के प्रबंधक कुशल दीप, पंजाब नेशनल बैंक अंबाला रोड के मुख्य प्रबंधक अनिल रहेजा, शहर के जनप्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच और अन्य बैंकर्स मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Modern Senior Secondary School में हुआ विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़े : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास
Connect With Us: Twitter Facebook