MP Nayab Saini: युवा पीढ़ी जिम्मेवार नागरिक बनकर उन्नत भारत के लक्ष्य हेतु राष्ट्र हित को हो समर्पित : सांसद नायब सैनी

0
207
कॉलेज की इमारत का शिलान्यास करते हुए भाजपा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी। 
कॉलेज की इमारत का शिलान्यास करते हुए भाजपा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी। 
  • आई जी कॉलेज को दिए 11 रूपए, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर भी रहे उपस्थित

Aaj Samaj (आज समाज), MP Nayab Saini, मनोज वर्मा, कैथल:

आज इंदिरा गांधी (पी.जी)महिला महाविद्यालय कैथल में साँयक़ालीन कॉलेज की इमारत के शिलान्यास के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद नायब सिंह सैनी एवं विशेष अतिथि के रूप में कैथल जिले के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने शिरकत की। उद्घाटन समारोह के आरम्भ में नवनिर्मित भवन के शिलापट का लोकार्पण करते हुए रिबन काटकर उद्घाटन किया गया ।

तत्पश्चात् मुख्यतिथि ने परिसर का भ्रमण किया व चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए महाविद्यालय प्रबंधन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आरंभ सैनी ने दीप जलाकर किया। इसके बाद सभागार में पहुँचने पर अतिथिजन के सम्मान में उन्हें कॉलेज मैनेजमेंट व स्टाफ ने कृतज्ञता स्वरूप पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमों नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी को सुना। महाविद्यालय के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि छात्राओं,शिक्षकों और समाज को एक साथ लाकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को नवमतदाता के वोट के महत्व को समझाया व कहा कि सरकार के इस प्रयास से एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा मिलता है जहाँ खुद को एक वोट के माध्यम से पूरी तरह से व्यक्त कर सकते है।

महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग ने कहा कि हमारा महाविद्यालय अपने समृद्ध इतिहास और शैक्षणिक उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है जिसमे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की एक मजबूत परंपरा है। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से प्रेषित मतदाता शपथ भी दिलवाई गई।

इस अवसर पर मुख्यातिथि नायब सिंह सैनी ने महाविद्यालय के इतिहास को इसकी स्वर्णिम गाथा कहकर शुभकामनाएँ दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जिम्मेवार नागरिक बनकर उन्नत भारत के लक्ष्य हेतु राष्ट्र हित को ध्येय मानना होगा, तभी विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सकेगा । साथ ही उन्होंने छात्राओं के विकास के लिए कॉलेज को ग्यारह लाख की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अशोक गुर्जर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान के महत्व और जिम्मेवार नागरिक बनकर वोट के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। अंत में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस बी एस संधु,मनीष कठवाड़,बलविंदर जांगड़ा,प्रबंधक समिति के उपप्रधान एडवोकेट अरविंद खुरानिया,जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र मिगलानी, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण लाटका, आदित्य भारद्वाज, डिस्ट्रिक्ट युवा प्रेसिडेंट,सुरेश संधु, मनीष काठवाल, साँयक़ालीन सत्र प्रिंसिपल इंचार्ज श्वेता तंवर, मंच संचालिका सीमा सुनेजा व समुचित महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें  : Commissioner Abhishek Meena : निर्माणाधीन 3 अवैध भवन किए सील

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook