MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत

0
362
सांसद नायब सैनी व विधायक लीला राम संयुक्त चित्र खिंचवाते हुए।
सांसद नायब सैनी व विधायक लीला राम संयुक्त चित्र खिंचवाते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज)MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram,मनोज वर्मा,कैथल: सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने रविवार को जखोली अड्डा स्थित पूर्व कैथल अनाज मंडी प्रधान कृष्ण मित्तल के घर मां भगवती कड़ाई पर शिरकत की। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सभी को सद्भावना के रास्ते पर चलना चाहिए और धार्मिक कार्यक्रमों में हमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इसी विचारधारा को आपसी सौहार्द और शांति का सशक्त मार्ग कहा जाता है।

विधायक लीला राम ने कहा कि  धार्मिक कार्यक्रम में हमें एक नई दिशा प्रदान करते हैं, जोकि हमें अपने मन से करने चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम सामाजिक एकता और भाईचारे को भी प्रबल करते हैं, जिससे समाज में प्रेम एवं सद्भाव बढ़ता है। इस अवसर पर कृष्ण मित्तल, हरपाल शर्मा क्योडक, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सतनारायण मित्तल, रमेश मित्तल महावीर मित्तल, साहिल मित्तल, कुशलपाल सैन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक

यह भी पढ़ें : Indian Farmer’s Union : भाकियू की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन को किया स्थगित,9 अगस्त को कॉरपोरेट भगाओ देश बचाओ कार्यक्रम प्रदेश में किये जाएंगे अयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook