ग्रामीण व शहरी आंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अब होंगी सांसद खेल स्पर्धाएं : नायब सैनी MP Naib Singh Saini

0
457
MP Naib Singh Saini
MP Naib Singh Saini

मनोज वर्मा, कैथल:
MP Naib Singh Saini: सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 15 से 18 मई तक किया जा रहा है। इसके लिए एक मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि 10 मई सायं 5 बजे तक होगा। हर ब्लॉक से सर्कल कबड्डी की प्रथम आने वाली टीम का रजिस्ट्रेशन कुरुक्षेत्र में होगा।

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

सांसद नायब सिंह सैनी ने सांसद खेल स्पर्धा के दृष्टिगत ली अधिकारियों की बैठक (MP Naib Singh Saini)

इस स्पर्धा के लिए कैथल जिला के हर खंड में 11 मई को प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी संबंधित अधिकारी इसकी पूरी तैयारी करें। सांसद नायब सैनी स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आगामी 15 मई से 18 मई तक आयोजित होने वाली सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों के बगैर जीवन अधूरा है, खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर को किसी प्रकार की बीमारी नहीं होती है।

प्रतिभाओं को निखारने के लिए अब होंगी सांसद खेल स्पर्धाएं (MP Naib Singh Saini)

यह नियमित रूप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है। यह चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है। यह हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है। नियमित रुप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। सांसद खेल स्पर्धा से सम्बन्धित स्टीरिंग समिति, संचालन समिति, खंड स्तर समिति, ज्यूरी अपील समिति का गठन किया जाए। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सांसद खेल स्पर्धा में जिला के लिए सीईओ जिला परिषद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। कबड्डी टीम, सम्बन्धित खंड के बीडीपीओ कार्यालय में पंजीकरण वैबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडॉट सांसद केकेआर डॉट कॉम पर पंजीकरण करवाएंगे। मैराथन और कुश्ती के खिलाडी भी स्वयं इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।

इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद (MP Naib Singh Saini)

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, डीडीपीओ कंवर दमन, बीडीपीओ रोजी व नरेंद्र सिंह, डीईओ अनिल कुमार, डीएसओ सुधा भसीन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के 35 वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह हुआ आयोजित Bharat Vikas Parishad

ये भी पढ़ें : गांधी जीवन एक आदर्श विषय पर व्याख्यान का आयोजन Karnal DAV PG College

Connect With Us: Twitter Facebook