MP Naib Singh Saini: जरूरतमंदों के अपने घर का सपना साकार कर रही सरकारः नायब सिंह

0
741
MP Naib Singh Saini

इशिका ठाकुर, लाडवा:

MP Naib Singh Saini: सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अमृत महोत्सव के दौरान वर्ष 2022 तक अपने घर होने के सपने को साकार करने की तरफ सरकार तेजी के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही है। इस अमृत महोत्सव की ही कड़ी में लाडवा उपमंडल के लोगों के अपना घर होने के सपने साकार हो गए है।

योजना के पात्र लोगों को घरों की चाबियां सौंपी MP Naib Singh Saini

कार्यक्रम के दौरान सांसद नायब सिंह सैनी और प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने योजना के पात्र लोगों को अपने हाथों से घरों की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम के उपरांत सांसद नायब सिंह सैनी, प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, नगर पालिका लाडवा की पूर्व चेयरमैन साक्षी खुराना सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने पात्र लोगों के घरों का भ्रमण किया और इस दौरान लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी।

Read Also: कैथल की शिव वाटिका में धूमधाम से मनाया महाशिव रात्रि का पर्व Mahashivratri Celebrated In Shiv Vatika Of Kaithal

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों के घर मिला MP Naib Singh Saini

MP Naib Singh Saini

सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को लाडवा नगर पालिका की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और अपना संदेश दिया। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार आमजन को सभी की चिंता करने वाले देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मिले है।

इस देश और प्रदेश में सरकार ने संकल्प लिया किया वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति के सपनों के घर को साकार करने का काम किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया। इस योजना के तहत ही लाडवा के लोगों के अपना घर होने के सपनों को साकार किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाडवा में कई लोगों के घर देखने का अवसर मिला और इन लोगों के घर देखने के बाद मन गद-गद हो गया, क्योंकि इन लाभार्थियों ने अपना सपनों का घर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए और सरकार की मदद से सुविधाजनक मॉडर्न हाउस बनकर तैयार हुआ।

Read Also : महाशिव रात्रि पर हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा शिवालय,शिव भक्तों ने भगवान चंद्रमोली पर किया जलाभिषेक Mahashivratri Celebrate In Mahendragarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही मायने में देश से गरीबी दूर करने कार्य का किया MP Naib Singh Saini

MP Naib Singh Saini

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही मायने में देश से गरीबी दूर करने, कोरोना काल में लोगों की हर संभव सहायता करने और लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अधिक से अधिक और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने के कार्य को किया।

इतना ही नहीं किसानों की फसलों को न्यूनतम निर्धारित मूल्य पर खरीदने तथा किसानों और मजदूरों की हर वक्त चिंता करने वाली सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया। केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलकर काम कर रही है और हर जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव मदद की जा रही है।

Read Also : Short Height Dressing Tips: कम हाइट वाली गर्ल्स अपनाएं ये फैशन टिप्स, ड्रेसिंग सेंस आएगा काम, आप दिखेंगी परफेक्ट 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को 2 लाख 50 हजार रुपए की ग्रांट MP Naib Singh Saini

प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से लाडवा लोगों के अपना घर होने के सपने साकार हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को 2 लाख 50 हजार रुपए की ग्रांट दी जाती है। यह राशि उन लोगों को दी जाती है, जिनके मकान कच्ची कडियों वाले है।

यह राशि 3 किस्तों में दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अपने घर के सपने को साकार करने के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। आयुष्मान योजना से प्रार्थी 5 लाख रुपए तक की राशि का इलाज निशुल्क करवा सकता है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम विनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Read Also : Skin Care Tips: छिन गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये घरेलू उपाय मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

अब तक 493.50 लाख की राशि की जा चुकी है जारी MP Naib Singh Saini

एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि नगर पालिका लाडवा की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक कुल 493 लाख 50 हजार रुपए की राशि पात्र लोगों को जारी की जा चुकी है। इस राशि में से पहली किस्त के रूप में 217 लाभार्थियों को 217 लाख, दूसरी किस्त के रूप में 188 लाभार्थियों को 188 लाख और तीसरी किस्त के रूप में 78 लाभार्थियों को 156 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

इसी प्रकार योजना के तहत मकान के नव-निर्माण व रिपेयर के लिए पहली किस्त के रूप में 9 लाभार्थियों को 5 लाख 40 हजार, दूसरी किस्त के रूप में 188 लाभार्थियों को 3 लाख 88 हजार और तीसरी किस्त के रूप में 156 लाभार्थियों को 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि सहित कुल 493 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।

Read Also :  ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार Accused Arrested While Gambling

Connect With Us : TwitterFacebook