मनोज वर्मा,कैथल:
सांसद नायब सिंह सैनी ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला इलैक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल भी मौजूद रही।
तंग गलियों में बिजली की केवल को सही प्रकार से लगाने के दिए निर्देश
सांसद नायब सिंह सैनीे ने अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक बिजली विभाग से संबंधित किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की। मुख्य रूप से गांव अरनौली में नया बिजली सबस्टेशन शुरू हो चुका है, जिस पर करीब 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। गांव धौंस में नए सब स्टेशन का कार्य जारी है। गांव माजरी में नए सब स्टेशन के लिए जमीन के अधिग्रहण का कार्य शुरू हो चुका है। सांसद ने बिजली से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को शहर में तंग गलियों में बिजली की केवल को सही प्रकार से लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
गांव और खेतों के बिजली की पुरानी लाइनों को दुरुस्त करने के लिए भी कहा। बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता कश्कि मान व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने महेंद्रगढ़ में चलाया सफाई अभियान
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन